एक राज्य-कई घटनाएं। साइबर अपराध, चोरी, बहादुरी और दर्दनाक हादसों की तस्वीर
देहरादून। उत्तराखंड में बीते दिनों साइबर अपराध, चोरी की वारदात, सामाजिक साहस और दिल दहला देने वाले सड़क हादसों की कई घटनाएं सामने आई हैं।
कहीं साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर डॉक्टर से लाखों रुपये ठग लिए, तो कहीं दो नाबालिग बच्चों ने सूझबूझ दिखाकर एक महिला की जान बचाई। वहीं, अलग-अलग जिलों में हुई दुर्घटनाओं ने परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया।
डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर डॉक्टर से ₹2.34 लाख की साइबर ठगी
देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के धुलकोट में एक निजी क्लिनिक संचालक डॉक्टर को साइबर ठगों ने खुद को दिल्ली पुलिस और एटीएस अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट किया।
आरोपियों ने डॉक्टर को दिल्ली ब्लास्ट से जोड़ने की धमकी दी और वेरिफिकेशन के नाम पर पेमेंट लिंक भेजकर ₹2 लाख 34 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डालनवाला में बच्चों की बहादुरी, जलती महिला की बचाई जान
देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में 15 वर्षीय प्रणवत सिंह और 10 वर्षीय दिवजोत सिंह ने अदम्य साहस दिखाते हुए जलती महिला की जान बचाई। दीये से महिला की जैकेट में आग लगने पर दोनों बच्चों ने बिना घबराए आग बुझाई। इस सराहनीय कार्य के लिए एसएसपी अजय सिंह ने दोनों बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
हरिद्वार में पुलिस कांस्टेबल के घर चोरी का खुलासा
सिडकुल थाना पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल के बंद घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब पौने दो लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं, जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
फैक्ट्री चोरी के आरोपी भी गिरफ्तार
बहादराबाद थाना पुलिस ने बेगमपुर स्थित एक फैक्ट्री से स्टील पाइप चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर कोर्ट में पेश किया गया है।
यूट्यूबर ज्योति अधिकारी 6 दिन बाद जेल से रिहा
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर ज्योति अधिकारी को खटीमा न्यायालय के आदेश पर हल्द्वानी जेल से रिहा कर दिया गया। उत्तराखंड की संस्कृति और देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में ज्योति को गिरफ्तार किया गया था। प्रक्रियात्मक कारणों से जमानत के बावजूद उन्हें एक दिन अतिरिक्त जेल में रहना पड़ा।
पिथौरागढ़ में डंपर की टक्कर से 11वीं के छात्र की मौत
पिथौरागढ़ में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से 11वीं के छात्र विकास कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मकर संक्रांति के दिन हुआ, जिससे पूरे इलाके और स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।
रुड़की में पिता की कार के नीचे दबकर तीन साल के मासूम की मौत
रुड़की के झबरेड़ा क्षेत्र में कार बैक करते समय पिता की कार के नीचे दबने से तीन साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।



