बिग ब्रेकिंग: कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़। इलाका सील, हाई अलर्ट जारी

कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़। इलाका सील, हाई अलर्ट जारी

रिपोर्ट- मीनाक्षी सिंह गौर

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक बार फिर सुरक्षा हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। बिलावर क्षेत्र के रामकोट इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और पूरे रामकोट क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया। मुठभेड़ को देखते हुए आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

सुरक्षाबलों ने एहतियातन स्थानीय लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और अब तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ऑपरेशन पूरी सतर्कता के साथ चलाया जा रहा है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। इलाके में सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।