आर्मी चीफ की चेतावनी से पाकिस्तान में हलचल, सीमा पार अब भी 8 आतंकी ट्रेनिंग कैंप सक्रिय
रिपोर्ट- मीनाक्षी सिंह गौर
नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के सख्त बयान के बाद पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है। सेना प्रमुख ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सीमा पार अब भी 8 आतंकी ट्रेनिंग कैंप सक्रिय हैं, जिन पर भारतीय सेना की पैनी नजर बनी हुई है।
इनमें से 2 कैंप इंटरनेशनल बॉर्डर के पास और 6 कैंप एलओसी के नजदीक स्थित बताए जा रहे हैं, जहां करीब 100 से 150 आतंकियों की मौजूदगी की आशंका है।
जनरल द्विवेदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन आतंकी ठिकानों से किसी भी तरह की उकसावे वाली या भारत विरोधी गतिविधि की गई, तो भारतीय सेना पहले की तरह सख्त और निर्णायक जवाब देगी।
उन्होंने साफ किया कि सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है।
सेना प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि डीजीएमओ स्तर की बातचीत के दौरान परमाणु हथियारों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच फॉरवर्ड डिप्लॉयमेंट कम करने पर सहमति बनी है।
तनाव के दौरान की गई अतिरिक्त सैन्य तैनाती को दोनों पक्षों ने वापस लिया है, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
सेना प्रमुख के इस बयान को सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख के तौर पर देखा जा रहा है। साफ संकेत है कि भारत अब किसी भी आतंकी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा और जरूरत पड़ने पर कड़ा सैन्य जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा।



