237 करोड़ के महिला स्पोर्ट्स कॉलेज में गुणवत्ता पर डीएम सख्त
रिपोर्ट- मयंक पंत
चंपावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में लोहाघाट क्षेत्र के छमनिया में निर्माणाधीन प्रदेश के प्रथम महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया।
लगभग ₹237 करोड़ की लागत से बन रहे इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और समयबद्धता की उन्होंने विस्तार से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए और सभी कार्य तय मानकों के अनुरूप समय पर पूरे किए जाएं।
उन्होंने निर्माण स्थल पर कार्यरत श्रमिकों के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, आवास व्यवस्था और उनके बच्चों की शिक्षा से जुड़ी सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
डीएम ने महिला स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में प्रस्तावित फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल सहित अन्य खेल मैदानों, खिलाड़ियों के हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर और प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। साथ ही धूल-प्रदूषण रोकने के लिए नियमित रूप से पानी के छिड़काव के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का संचालन अगले वर्ष से शुरू किया जाना प्रस्तावित है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने तहसीलदार लोहाघाट को सप्ताह में कम से कम दो दिन निर्माण स्थल का निरीक्षण कर नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कार्यों में देरी या गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।



