अपराध: कहीं शौचालय में प्रसव, कहीं जंगल में शव। उत्तराखंड से आईं चार चौंकाने वाली घटनाएं, पढ़ें….

कहीं शौचालय में प्रसव, कहीं जंगल में शव। उत्तराखंड से आईं चार चौंकाने वाली घटनाएं, पढ़ें….

उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से एक के बाद एक गंभीर और दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं, जिससे पूरे प्रदेश में सनसनी का माहौल है।

रुद्रप्रयाग में जिला अस्पताल के शौचालय में नाबालिग द्वारा बच्चे को जन्म देने का मामला उजागर हुआ है। प्रसव की जानकारी समय पर न देने और उपचार न मिलने के कारण नवजात की मौत हो गई।

वहीं अत्यधिक रक्तस्राव से नाबालिग की भी जान चली गई। अस्पताल प्रशासन ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्चे का पिता कौन है।

हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर गांव के पास जंगल में एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर शव बरामद किया।

शव कुछ दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और जंगली जानवरों द्वारा क्षत-विक्षत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

हरिद्वार में ताबीज दिलाकर बीमारी दूर करने का झांसा देकर दिल्ली निवासी महिला के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक उसे हरिद्वार लाया, शराब पिलाकर दुष्कर्म किया और अब पति को छोड़ने का दबाव बना रहा है।

दिल्ली में दर्ज शिकायत के आधार पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

मोहम्मदपुर झाल के पास तेज रफ्तार किया सेल्टोस कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी, जिससे मेरठ के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह ओवरस्पीड और मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।

इन घटनाओं ने एक बार फिर प्रशासन, स्वास्थ्य व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।