बिग ब्रेकिंग: पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ी, UKSSSC ने जारी की औपबंधिक मेरिट लिस्ट। आप भी देखें….

पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ी, UKSSSC ने जारी की औपबंधिक मेरिट लिस्ट। आप भी देखें….

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पुलिस विभाग में आरक्षी भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है।

आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 65/उ०अ०से०च०आ०/2024 (दिनांक 30 अक्टूबर, 2024) के तहत आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) एवं आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के कुल 2000 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया संचालित की जा रही है।

शारीरिक परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा हुई थी

आयोग के अनुसार, इन पदों के लिए शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा

  • 24 फरवरी, 2025 से 04 अप्रैल, 2025 तक राज्य के 17 परीक्षा स्थलों पर आयोजित की गई थी।

शारीरिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित

  • प्रतियोगी परीक्षा 03 अगस्त, 2025 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई।

आपत्तियों के बाद जारी हुई संशोधित उत्तर-कुंजी

लिखित परीक्षा के उपरांत आयोग ने 05 अगस्त, 2025 को प्रश्न-पत्रों की औपबंधिक उत्तर-कुंजी वेबसाइट पर जारी की थी।

  • अभ्यर्थियों से 05 अगस्त से 09 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन आपत्तियाँ आमंत्रित की गईं।
  • प्राप्त आपत्तियों का विषय-विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कर संशोधित उत्तर-कुंजी तैयार की गई।

कोर्ट से हरी झंडी, परिणाम पर लगी रोक हटी

भर्ती प्रक्रिया याचिका संख्या 2271/2024 (रोशन सिंह व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य) के चलते रुकी हुई थी।
हालांकि, माननीय न्यायालय ने 19 दिसम्बर, 2025 को पारित आदेश में दिनांक 27 फरवरी, 2025 के अंतरिम आदेश को निरस्त करते हुए परिणाम जारी करने पर लगी रोक समाप्त कर दी।

इसके बाद आयोग ने चयन प्रक्रिया के अगले चरण में अभिलेख सन्निरीक्षा हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूची एवं संशोधित उत्तर-कुंजी (Revised Answer Key) आयोग की वेबसाइट  www.sssc.uk.gov.in पर जारी कर दी है।

यह अंतिम चयन सूची नहीं

आयोग ने स्पष्ट किया है कि जारी की गई औपबंधिक श्रेष्ठता सूची अंतिम चयन परिणाम नहीं है। अंतिम चयन परिणाम अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावों के अनुरूप, अभिलेख सन्निरीक्षा के बाद, अर्ह अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर घोषित किया जाएगा।

12 जनवरी 2026 को होगी अभिलेख सन्निरीक्षा

आयोग ने औपबंधिक श्रेष्ठता सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि,

अभिलेख सन्निरीक्षा की तिथि:

  • 12 जनवरी, 2026 (सोमवार)
    स्थान:  आयोग कार्यालय

अभिलेख सन्निरीक्षा एवं पदों की वरीयता से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट पर पृथक से जारी किए जाएंगे।

आरक्षण मामला न्यायालय में लंबित

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के चिन्हित आंदोलनकारी या उनके आश्रितों को दिया गया आरक्षण, माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में लंबित याचिका WP-PIL 152/24 (भुवन सिंह व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य) के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

देखें लिस्ट:-