बिग ब्रेकिंग: नववर्ष पर मसूरी जाने वालों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, आप भी देखें….

नववर्ष पर मसूरी जाने वालों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, आप भी देखें….

देहरादून। नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए देहरादून पुलिस ने 30 और 31 दिसंबर 2025 के लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान एवं एडवाइजरी जारी की है। यह व्यवस्था देहरादून शहर से मसूरी जाने वाले एवं लौटने वाले वाहनों के लिए लागू रहेगी।

मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान

दिल्ली, रुड़की व सहारनपुर से आने वाले पर्यटकों को मोहण्ड–आशारोड़ी–आईएसबीटी–शिमला बाईपास–राजपुर रोड होते हुए मसूरी भेजा जाएगा।

हरिद्वार–ऋषिकेश से आने वाले वाहनों के लिए जोगीवाला, रिंग रोड, आईटी पार्क और साईं मंदिर तिराहा होकर मसूरी डायवर्जन तय किया गया है। शहर में अधिक दबाव होने पर वैकल्पिक प्लान-B लागू किया जाएगा।
मसूरी से वापसी रूट

मसूरी से लौटने वाले वाहन कुठालगेट–ओल्ड राजपुर रोड–आईटी पार्क–जोगीवाला होकर हरिद्वार, ऋषिकेश, आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे।

मसूरी में पार्किंग व्यवस्था

  • नववर्ष पर मसूरी क्षेत्र में लगभग 3,000 से अधिक कारों की पार्किंग क्षमता उपलब्ध रहेगी।
  • किंग क्रेग, पिक्चर पैलेस, लंढौर रोड, कैम्प्टी टैक्सी स्टैंड, टाउन हॉल, गज्जी बैंड सहित होटल पार्किंग का उपयोग किया जाएगा।
  • 70% पार्किंग भरने पर प्लान-B और पूर्ण भरने की स्थिति में प्लान-C लागू होगा, जिसमें शटल व लोकल टैक्सी सेवा से पर्यटकों को भेजा जाएगा।

देहरादून शहर में ट्रैफिक डायवर्जन

राजपुर रोड, पैसिफिक मॉल, घंटाघर और प्रमुख चौराहों पर दबाव बढ़ने पर वैकल्पिक मार्गों से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

शहर में रेंजर्स ग्राउंड, परेड ग्राउंड, एमडीडीए पार्किंग सहित 7 प्रमुख पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं।

रैश ड्राइविंग व ड्रंकन ड्राइविंग पर सख्ती

देहरादून पुलिस ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए 22 प्रमुख स्थानों पर इंटरसेप्टर और चेकिंग टीमें तैनात की हैं। शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग और खतरनाक स्टंट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की अपील

देहरादून पुलिस ने नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि नववर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण और नियमों के तहत मनाएं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।