वॉलीबॉल में श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज अव्वल, विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 संपन्न
देहरादून। श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज, देहरादून के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 का सोमवार को सफल समापन हुआ।
युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के करीब 500 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, पिट्ठू, मुर्गा झपट एवं एथलेटिक्स सहित कई खेल विधाओं का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक विनोद चमोली के प्रतिनिधि सुशील गुप्ता उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मोहन डबराल ने की।
प्रधानाचार्य डबराल ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास का सशक्त माध्यम हैं। खेलों से अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मसंयम का विकास होता है, जो जीवन में सफलता की नींव रखता है।
प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम
- अंडर-14 बालक वर्ग 60 मीटर दौड़
जुनैद (प्रथम), प्रियांशु (द्वितीय), अंशुल गुप्ता (तृतीय) - अंडर-14 बालक वर्ग 600 मीटर दौड़
सोनू (प्रथम), अथर्व (द्वितीय), विवेक (तृतीय) - अंडर-14 वॉलीबॉल
श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज विजेता - अंडर-19 बालक वर्ग कबड्डी
केवीआईआईपी विजेता, गांधी इंटर कॉलेज उपविजेता - अंडर-19 बालिका वर्ग कबड्डी
केवीआईआईपी विजेता, सनातन धर्म इंटर कॉलेज (बन्नू स्कूल) उपविजेता
विशिष्ट उपस्थिति
कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के प्रबंधक प्रतिनिधि चंद्र मोहन सिंह पयाल मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथियों में पार्षद आलोक कुमार (देहराखास), पार्षद रमेश गौड़, खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ उनियाल, युवा कल्याण अधिकारी विनिता नौटियाल, अश्वनी भट्ट, आदर्श डबराल एवं विनोद पंवार शामिल रहे।
खिलाड़ियों की सुरक्षा हेतु श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम तैनात रही, जबकि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिभागियों को जलपान उपलब्ध कराया गया। आयोजन के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला।


