लक्सर-सुल्तानपुर में ड्रग विभाग का बड़ा एक्शन, औचक निरीक्षण में 6 मेडिकल स्टोर सील
लक्सर। सुल्तानपुर और लक्सर क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ड्रग विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को बड़े पैमाने पर औचक निरीक्षण किया। ड्रग इंस्पेक्टर मेघा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान दर्जनों मेडिकल स्टोरों की जांच की गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
निरीक्षण की भनक लगते ही कई मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद कर मौके से फरार हो गए, जिसे विभाग ने नियमों का उल्लंघन माना।
कार्रवाई करते हुए छह मेडिकल स्टोरों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। इसके साथ ही लक्सर क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर की दवाओं के क्रय-विक्रय पर अस्थायी रोक लगा दी गई है।
ड्रग इंस्पेक्टर मेघा ने बताया कि संबंधित मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विभागीय निरीक्षण और सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही स्टोर पुनः खोल सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि एक्सपायरी दवाओं का भंडारण या बिक्री किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि भविष्य में निरीक्षण के दौरान यदि अनियमितता या एक्सपायरी दवाएं पाई गईं, तो संबंधित संचालकों के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
- गौरतलब है कि यह पहली कार्रवाई नहीं है।
- दो दिन पहले भी लक्सर में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई थी, जहां अनियमितताएं सामने आने पर नोटिस जारी किए गए थे।
- दो महीने पूर्व सुल्तानपुर क्षेत्र में भी छापेमारी के दौरान कई मेडिकल स्टोरों में गंभीर खामियां पाई गई थीं।
ड्रग विभाग ने साफ किया है कि आम जनता को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से आगे भी इस तरह के औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे।
ड्रग विभाग की लगातार कार्रवाई से नियमों की अनदेखी करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों में फिलहाल खलबली मची हुई है।

