नैनीताल में विकास की रफ्तार। 600 कार पार्किंग, 131 करोड़ की योजनाएं, शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के मेट्रोपोल क्षेत्र स्थित शत्रु संपत्ति भूमि पर बनने वाली बहुप्रतीक्षित सर्फेस कार पार्किंग का भूमि पूजन किया। इस पार्किंग में करीब 600 वाहनों की क्षमता होगी, जिससे भविष्य में नैनीताल की गंभीर पार्किंग समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही मेट्रोपोल क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और एलिवेटेड रोड का निर्माण भी प्रस्तावित है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनीताल पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण शहर है, जहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। पार्किंग और यातायात की कमी के कारण पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जिसे अब दूर किया जाएगा।
131 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जनपद में 121 करोड़ 52 लाख 46 हजार रुपये की लागत से कुल 13 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इसमें 42 करोड़ 77 लाख 31 हजार रुपये की लागत से बनने वाली मेट्रोपोल सर्फेस पार्किंग का भूमि पूजन भी शामिल है।
- 30 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत की 2 योजनाओं का लोकार्पण
- 90 करोड़ 86 लाख 46 हजार रुपये की लागत की 11 योजनाओं का शिलान्यास
सूखाताल झील बनेगी नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन
मुख्यमंत्री ने 29 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से सूखाताल झील को रिचार्जिंग जोन और टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की योजना का लोकार्पण किया। इस परियोजना में दो झीलों का निर्माण, डक्ट, एयरेशन प्लांट, 9 दुकानें, शौचालय ब्लॉक, लिफ्ट, ट्रांजिट भवन और झील के चारों ओर पैदल पथ शामिल हैं।
इसके अलावा हल्द्वानी स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से पुस्तकालय भवन के पुनरुद्धार कार्य की घोषणा भी की गई।
इन प्रमुख योजनाओं का हुआ शिलान्यास
- 9.63 करोड़ – दूनीखाल-रातीघाट पाडली मोटर मार्ग पर प्री-स्ट्रेस पुल
- 34.03 करोड़ – तल्लीताल में ऑटोमेटेड मल्टीलेवल पार्किंग
- 38.57 करोड़ – रामनगर पुरानी तहसील भूमि पर बहुमंजिला पार्किंग
- 60.57 लाख – बेतालघाट के अमेल गांव में लिफ्ट सिंचाई योजना
- 61.23 लाख – हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के 4 विद्यालय
- 4.04 करोड़ – लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विद्यालय व आंगनबाड़ी
- 2.08 करोड़ – कालाढूंगी विधानसभा में सड़क, विद्यालय व स्वास्थ्य कार्य
- 78.22 लाख – रामनगर विधानसभा के विद्यालय
- 28.82 लाख – गौला नदी दानीजाला में रिवर क्रॉसिंग केबल
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये योजनाएं पर्यटन, रोजगार, आधारभूत ढांचे और जनसुविधाओं को मजबूत करेंगी और अधिकारियों को सभी कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विंटर कार्निवल और शीतकालीन पर्यटन पर फोकस
इसके बाद मुख्यमंत्री ने नैनीताल विंटर कार्निवल में शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन फेस्टिवल’ संकल्प के तहत शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे उत्तराखंड में 12 महीने पर्यटन को मजबूती मिलेगी।
मॉर्निंग वॉक के दौरान व्यवस्थाओं की समीक्षा
दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री ने सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ शीतकालीन पर्यटन, यातायात और पार्किंग व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उन्होंने अत्यधिक ट्रैफिक की स्थिति में वैकल्पिक रूट प्लान तैयार रखने के निर्देश दिए। सीएम ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से बातचीत कर सरकारी योजनाओं पर फीडबैक भी लिया।
वीर बाल दिवस पर बाल शहीदों को नमन
26 दिसंबर, वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, नैनीताल में मत्था टेककर चार साहिबजादों की शहादत को नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पराक्रम को देश-दुनिया तक पहुंचाया है।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या, जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी, गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


