क्रिसमस–नववर्ष पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में स्टाफ की छुट्टियों पर रोक
देहरादून। क्रिसमस, विंटर कार्निवाल और नववर्ष के दौरान देहरादून और मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की अनावश्यक छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि त्योहारों के दौरान जिले में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है, ऐसे में अस्पतालों को पूरी क्षमता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। डॉक्टरों और कर्मचारियों को केवल अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।
सीएमओ ने कहा कि सभी अस्पतालों को आवश्यक दवाओं, मेडिकल उपकरणों और स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी विभाग को पूरी तरह सक्रिय रखा जाएगा और अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती भी की जाएगी।
मसूरी अस्पतालों पर विशेष फोकस
स्वास्थ्य विभाग ने मसूरी स्थित सरकारी अस्पतालों पर विशेष ध्यान दिया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि ड्यूटी रोस्टर के अनुसार इमरजेंसी में डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही ठंड को देखते हुए मरीजों के लिए हीटर और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएमओ ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी अस्पताल किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
पर्यटकों से अपील
स्वास्थ्य विभाग ने क्रिसमस और नववर्ष पर देहरादून आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि उत्सव के दौरान सावधानी बरतें।
ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, सिर को ढककर रखें, ठंडी चीजों से परहेज करें और स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या पर तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।


