क्रिसमस–नववर्ष से पहले दून पुलिस अलर्ट। यातायात डायवर्जन लागू, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
देहरादून। क्रिसमस त्योहार और नववर्ष के आगमन पर बढ़ने वाली भीड़ और पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए दून पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
इसी क्रम में 23 दिसंबर 2025 की सायं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस लाइन में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की।
गोष्ठी में नवंबर माह के अपराधों, अनावरण और लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा करते हुए एसएसपी ने कानून-व्यवस्था, यातायात, नशा तस्करी, महिला एवं बाल अपराधों तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए।
क्रिसमस–नववर्ष पर यातायात व सुरक्षा के कड़े निर्देश
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि क्रिसमस व नववर्ष के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए।
मुख्य मार्गों पर दबाव कम करने के लिए प्रभावी यातायात डायवर्जन प्लान तैयार कर उसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
चेकिंग, सत्यापन और अतिक्रमण पर सख्ती
- सीमावर्ती थानों सहित पूरे जनपद में व्यापक चेकिंग अभियान चलाने
- बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और मजदूरों का नियमित सत्यापन
- अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर संबंधित
- विभागों से समन्वय कर कार्रवाई
के निर्देश दिए गए।
वांछित अभियुक्तों पर शिकंजा
एसएसपी ने वांछित और फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। लंबे समय से फरार अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने के लिए न्यायालय से आदेश प्राप्त कर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।
नशा तस्करी, महिला अपराध और पोक्सो पर सख्त रुख
- मादक पदार्थ तस्करों द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को चिन्हित कर जब्तीकरण
- महिला एवं बाल अपराधों व पोक्सो मामलों में त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई
- अभ्यस्त अपराधियों व नशा तस्करों के खिलाफ PIT NDPS Act के तहत कार्रवाई
के निर्देश दिए गए।
सीसीटीएनएस, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा
सीसीटीएनएस और अन्य ऑनलाइन पोर्टलों की समीक्षा करते हुए सूचनाओं को समय पर अपडेट न करने वाले थाना प्रभारियों को चेतावनी दी गई।
सीएम हेल्पलाइन, NCRP और अन्य पोर्टलों पर लंबित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि नववर्ष की ड्यूटी, यातायात संचालन या कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
25 दिसंबर को नगर कीर्तन: विस्तृत यातायात डायवर्जन प्लान लागू
25 दिसंबर को गुरुद्वारा सभा करनपुर से आयोजित नगर कीर्तन (सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक) के मद्देनजर दून पुलिस ने विस्तृत यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है।
नगर कीर्तन का रूट:
गुरुद्वारा करनपुर → करनपुर बाजार → सर्वे चौक → रोजगार तिराहा → कनक चौक → ओरिएंट चौक → घंटाघर → पलटन बाजार → दर्शनी गेट → आढ़त बाजार → गुरुद्वारा
नगर कीर्तन के दौरान राजपुर रोड, ईसी रोड, सहारनपुर रोड सहित कई मार्गों पर चरणबद्ध डायवर्जन लागू रहेगा। पुलिस द्वारा विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा।
विक्रम–मैजिक के लिए विशेष डायवर्जन (11 बजे–1 बजे)
- 3 नंबर: दून चौक से एमकेपी चौक
- 5 व 8 नंबर: रेलवे स्टेशन गेट से वापसी
- 2 नंबर: सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापसी
- 7 व 9 नंबर: बिंदाल कट से वापसी
पुलिस की अपील
एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ईसी रोड, राजपुर रोड और सहारनपुर रोड के उपयोग से बचें, दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन कर दून पुलिस का सहयोग करें।


