शिक्षा: साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में फिजियोथेरेपी विभाग ने धूमधाम से किया फेयरवेल पार्टी का आयोजन

साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में फिजियोथेरेपी विभाग ने धूमधाम से किया फेयरवेल पार्टी का आयोजन

देहरादून। साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, देहरादून में फिजियोथेरेपी विभाग के तत्वावधान में वरिष्ठ छात्रों के सम्मान में एक भव्य फेयरवेल पार्टी का आयोजन धूमधाम से किया गया।

कार्यक्रम में जूनियर विद्यार्थियों ने उत्साह और भावनाओं के साथ अपने सीनियर्स को विदाई दी। समारोह की शुरुआत संस्थान की प्राचार्या डॉ. संजय डोगरा के प्रेरणादायक संबोधन से हुई।

उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्थान को अपने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व है।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मनोरंजक गतिविधियां और भावनात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे पूरा वातावरण उल्लासपूर्ण बना रहा। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स के प्रति सम्मान और स्नेह व्यक्त करते हुए उनके आगामी जीवन की सफलता की कामना की।

इस अवसर पर साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन हरीश अरोड़ा ने कहा, “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उनकी प्रतिभाओं को निखारना और रचनात्मकता को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।”

फिजियोथेरेपी विभाग के प्रमुख डॉ. मनीष झा ने संस्थान के अध्यक्ष हरीश अरोड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती रानी अरोड़ा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर रजत अरोड़ा का आभार व्यक्त किया, जिनके निरंतर सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सुनीता पंवार, श्रीमती रितिका सहित सभी विभागों के फैकल्टी सदस्यों एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बन गया और आपसी सौहार्द व सहयोग का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।