शिक्षा: D.D. पब्लिक स्कूल में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

D.D. पब्लिक स्कूल में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

देहरादून। शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान D.D. पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्कूल की विभिन्न शाखाओं गढ़ी कैंट, पिथुवाला और सेलाकुई में नर्सरी से लेकर कक्षा 9 तक के लिए प्रवेश खुले हैं।

D.D. पब्लिक स्कूल CBSE पाठ्यक्रम पर आधारित शिक्षा प्रदान करता है और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर देता है। “We Learn Not for School, But for Life” के आदर्श वाक्य के साथ स्कूल का उद्देश्य बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता से भी सशक्त बनाना है।

1. गढ़ी कैंट शाखा
गढ़ी कैंट चौक पर पंजाब एंड सिंध बैंक के समीप स्थित D.D. पब्लिक स्कूल की इस शाखा में नर्सरी से कक्षा 9 तक के लिए प्रवेश उपलब्ध हैं। अभिभावक प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए 6399 719 881 या 0135-2559361 पर संपर्क कर सकते हैं।

2. पिथुवाला शाखा
पिथुवाला क्षेत्र में स्थित स्कूल शाखा में प्ले ग्रुप से कक्षा 9 तक के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभिभावक 7900354930 पर संपर्क कर सकते हैं या www.ddpspithuwala.in वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

3. सेलाकुई शाखा
सेलाकुई स्थित D.D. पब्लिक स्कूल में भी नर्सरी से कक्षा 9 तक प्रवेश खुले हैं। यह शाखा एसकेबी थापा मार्ग पर स्थित है। संपर्क के लिए 9557474034 और 7895195112 नंबर जारी किए गए हैं।

स्कूल प्रबंधन के अनुसार, सभी शाखाओं में अनुभवी शिक्षकों, आधुनिक शिक्षण संसाधनों और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण की व्यवस्था की गई है। अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि सीमित सीटों को देखते हुए समय रहते प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें।