सावधान: नक्कालों पर कसेगी नकेल, क्रिसमस व नववर्ष पर चलेगा खाद्य विभाग का विशेष अभियान

नक्कालों पर कसेगी नकेल, क्रिसमस व नववर्ष पर चलेगा खाद्य विभाग का विशेष अभियान

देहरादून। क्रिसमस पर्व और नववर्ष को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDA) विभाग द्वारा प्रदेशभर में विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर लिया गया है।

होटल, रेस्टोरेंट व मिठाई दुकानों की होगी जांच

अपर आयुक्त एफडीए ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए मिठाई, नमकीन, बेकरी व कन्फेक्शनरी उत्पाद, डेयरी उत्पाद, अन्य खाद्य सामग्री की विशेष निगरानी की जाएगी और सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजे जाएंगे।

जिला स्तर पर गठित की गईं विशेष टीमें

प्रत्येक जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो निर्माण इकाइयों, थोक विक्रेताओं, खुदरा दुकानों पर औचक निरीक्षण करेंगी। मिलावट पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आम नागरिक भी कर सकते हैं शिकायत

विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं मिलावटी खाद्य सामग्री की जानकारी मिले तो विभागीय पोर्टल या टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।

खाद्य सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता

आयुक्त एवं स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान खाद्य सुरक्षा को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क है। आम नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि प्राथमिकता वाले खाद्य पदार्थों की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।