क्राइम अपडेट: हत्याकांड का खुलासा, चोरी का भंडाफोड़, लक्सर में फायरिंग और खटीमा हत्याकांड में गिरफ्तारियां

हत्याकांड का खुलासा, चोरी का भंडाफोड़, लक्सर में फायरिंग और खटीमा हत्याकांड में गिरफ्तारियां

देहरादून। उत्तराखंड में अलग–अलग जिलों से सामने आए गंभीर आपराधिक मामलों में पुलिस ने एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई मामलों का खुलासा किया है।

अल्मोड़ा में बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या का पर्दाफाश हुआ है, हल्द्वानी में शोरूम से चोरी की गई स्कूटियों के मामले में आरोपी गिरफ्तार हुआ है।

लक्सर में खेत विवाद को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है, जबकि खटीमा तुषार शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को हिरासत में लिया है।

अल्मोड़ा: बुजुर्ग महिला हत्याकांड का खुलासा

अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा विकासखंड क्षेत्र में 14 नवंबर को हुई बुजुर्ग महिला गंगा देवी की नृशंस हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में 40 वर्षीय आरोपी गोपाल सिंह (निवासी सांगड़ साहू क्वार्बी, लमगड़ा) को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपी ने लूट की नीयत से हत्या की थी। पुलिस ने लमगड़ा से हल्द्वानी तक करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 100 से अधिक लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया।

आरोपी के पास से 1.20 लाख रुपये नकद और मृतका का गलोबंद बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बेटी की शादी के लिए वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

हल्द्वानी: शोरूम से चोरी की तीन स्कूटी बरामद

नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में पुलिस ने वाहन शोरूम से चोरी की गई तीन स्कूटियों के मामले का खुलासा किया है। कोतवाली पुलिस ने 23 वर्षीय हिमांशु को गिरफ्तार कर चोरी की गई तीनों स्कूटियां बरामद कर ली हैं।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपी पूर्व में उसी शोरूम में काम कर चुका है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

लक्सर: खेत विवाद में फायरिंग, युवक गंभीर घायल

हरिद्वार जनपद के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें परवेज नामक युवक की छाती में गोली लग गई।

गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गांव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया है।

खटीमा: तुषार शर्मा हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार

उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र में हुए तुषार शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने दो और नामजद आरोपियों गुफरान और समीर को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले मुख्य आरोपी हाशिम को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और मामले में शामिल अभियुक्तों की चल व अचल संपत्तियों की जांच भी की जा रही है।