बिग ब्रेकिंग: DCS रावत बने उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सौरभ अधिकारी महासचिव

DCS रावत बने उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सौरभ अधिकारी महासचिव

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम सोमवार देर रात घोषित कर दिए गए। मतगणना के बाद डीसीएस रावत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, जबकि महासचिव पद पर सौरभ अधिकारी ने जीत दर्ज की। सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 4 बजे तक चला, इसके बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हुई।

अध्यक्ष पद पर एकतरफा जीत

अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में डीसीएस रावत को कुल 668 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी डीके जोशी को 251 वोट, मनीषा भंडारी को 127 वोट और अंजली भार्गव को 53 वोट प्राप्त हुए। रावत शुरू से ही बढ़त बनाए रहे और एकतरफा जीत हासिल की।

महासचिव पद पर कांटे की टक्कर

महासचिव पद पर सौरभ अधिकारी को 436 वोट मिले, जबकि अक्षय लटवाल को 419 वोट प्राप्त हुए। मात्र 17 वोटों से सौरभ अधिकारी ने यह चुनाव जीता। भूपेंद्र कोरंगा को 246 वोट मिले।

अन्य पदों के परिणाम

  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सामान्य): सुशील वशिष्ठ – 570 वोट
  • महिला उपाध्यक्ष: मीना बिष्ट – 723 वोट
  • कनिष्ठ उपाध्यक्ष (सामान्य): गौरव कांडपाल – निर्विरोध
  • उप सचिव (प्रशासन): विश्वस्त कांडपाल – निर्विरोध
  • उप सचिव (प्रेस): प्रसन्ना कर्नाटक – निर्विरोध
  • पुस्तकालयाध्यक्ष: अविदित नौलियाल – निर्विरोध

मतदान प्रतिशत

बार एसोसिएशन के कुल 1,779 मतदाताओं में से 1,112 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान और मतगणना को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा गया।

वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकारिणी

वरिष्ठ कार्यकारिणी के पाँच पदों पर भुवनेश जोशी, मनोज कुमार शर्मा, निरंजन कुमार भट्ट, शिवांगी गंगवार और विश्व प्रकाश बहुगुणा निर्विरोध चुने गए। कनिष्ठ कार्यकारिणी के सामान्य सदस्यों के लिए आठ प्रत्याशियों के बीच चुनाव हुआ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष का बयान

अध्यक्ष बनने के बाद डीसीएस रावत ने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। जरूरतमंद अधिवक्ताओं को पारदर्शिता के साथ चैंबर आवंटन, हाईकोर्ट परिसर में ट्रिब्यूनल कोर्ट की स्थापना, पुस्तकालय में पीडीएफ सिस्टम लागू करने और जूनियर अधिवक्ताओं के लिए फंड की व्यवस्था उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

न्यायाधीशों की मौजूदगी

मतदान स्थल पर हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा भी पहुंचे। सभी न्यायाधीश पूर्व में हाईकोर्ट बार के सदस्य रह चुके हैं।

चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी कुर्बान अली सहित चुनाव अधिकारियों और पर्यवेक्षकों की टीम पूरे समय सक्रिय रही।