उत्तराखंड में अपराध, वन्यजीव और प्रशासनिक कार्रवाई के बड़े मामले, पढ़ें….
देहरादून। नशा मुक्त देवभूमि 2025 के विजन के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। विकासनगर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 20.11 ग्राम स्मैक और 1.040 किलो डोडा पाउडर के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर फरमान भी शामिल है, जिसके खिलाफ चोरी, लूट, NDPS और गैंगस्टर एक्ट समेत एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
- जिशान (29) निवासी जीवनगढ़
- निसार (53) निवासी ढकरानी
- फरमान (31) निवासी कुंजा ग्रांट, हिस्ट्रीशीटर
चंपावत: आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
लोहाघाट तहसील के बाराकोट ब्लॉक के धरगड़ा तोक में ग्रामीण की जान लेने वाला गुलदार आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया।
9 दिसंबर को 45 वर्षीय देव सिंह अधिकारी को मारने वाले इस गुलदार को शुक्रवार देर रात ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
डीएम मनीष कुमार की निगरानी में वन विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सहयोग से यह अभियान सफल रहा।
खटीमा: रोडवेज बस स्टेशन में खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत
खटीमा नगर में दो गुटों के बीच चाकूबाजी में 24 वर्षीय तुषार शर्मा की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे रोडवेज बस स्टेशन के पास हुई। पुलिस ने घायलों को हायर सेंटर रेफर किया है और हमलावरों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार मामला आपसी रंजिश का है।
देहरादून: डीएम की सख्ती से विधवा और नॉमिनी बेटी को मिला न्याय
राष्ट्रीयकृत बैंक की मनमानी पर जिला प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। बीमा क्लेम मिलने के बावजूद 3.30 लाख रुपये अतिरिक्त मांगने के मामले में डीएम सविन बंसल ने बैंक की आरसी काटी। इसके बाद बैंक ने 24 घंटे के भीतर नॉमिनी बेटी को 3.30 लाख रुपये का चेक जारी किया।
डीएम सविन बंसल ने सख्त संदेश दिया कि, “किसी भी नागरिक के साथ वित्तीय संस्थानों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
हरिद्वार: मोर्चरी में शव को चूहों ने कुतरा, सीएमएस और एजेंसी को नोटिस
जिला अस्पताल हरिद्वार की मोर्चरी में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पंजाबी धर्मशाला के मैनेजर लक्की शर्मा के शव को चूहों द्वारा नुकसान पहुंचाने की जांच रिपोर्ट डीएम मयूर दीक्षित को सौंप दी गई है।
रिपोर्ट के आधार पर सीएमएस, पोस्टमार्टम इंचार्ज और ठेकेदार एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जवाब संतोषजनक न होने पर मुकदमा भी दर्ज हो सकता है।
हरिद्वार: अकाउंटेंट ने शराब कारोबारी की पत्नी के खाते से उड़ाए लाखों
ज्वालापुर क्षेत्र में एक शराब कारोबारी की पत्नी के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपये ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अकाउंटेंट हरीश चंद्र पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पौड़ी: गुलदार–भालू के डर से स्कूल पंचायत भवन में शिफ्ट
पौड़ी जिले के डांगी क्षेत्र में गुलदार और भालू की सक्रियता के चलते बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। वन विभाग अब बच्चों को स्कूल तक छोड़ने और वापस लाने की जिम्मेदारी निभा रहा है। स्थिति को देखते हुए राजकीय विद्यालय डांगी को पंचायत भवन में अस्थायी रूप से संचालित किया जा रहा है।


