हरिद्वार हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बलेनो कार पलटी। कई मजदूर घायल
हरिद्वार में बुधवार सुबह तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। प्रेम नगर आश्रम के पास नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही बलेनो कार सड़क पर रखे एक जनरेटर से जा भिड़ी। भीषण टक्कर के बाद कार पलटकर कई मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे की आवाज़ सुनते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इसी दौरान पुल मरम्मत कार्य में जुटे मजदूर कार की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई मजदूर कार के नीचे दब गए। मौके पर चीख-पुकार गूंज उठी और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े।
सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुँचे। रेस्क्यू टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस द्वारा नियंत्रित किया गया। तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर बड़े हादसे का कारण बनी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की समीक्षा की जा रही है।


