होमगार्ड स्थापना दिवस पर धामी सरकार की बड़ी सौगातें, कई भत्तों और छुट्टियों का ऐलान
देहरादून। होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस
उत्तराखंड के होमगार्ड जवानों के लिए मंगलवार का दिन यादगार बन गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवानों की सेवा, संवेदना और राज्य सुरक्षा में निभाई जाने वाली उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सलाम करते हुए कई बड़े निर्णयों की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने होमगार्ड विभाग का वार्षिक कैलेंडर भी जारी किया।
जवानों के लिए धामी सरकार की प्रमुख घोषणाएँ
जवानों के कल्याण, प्रोत्साहन और बेहतर कार्य वातावरण के उद्देश्य से मुख्यमंत्री धामी ने सात महत्वपूर्ण सुविधाओं का ऐलान किया।
1. आकस्मिक छुट्टी – अब साल में 12 दिन
- पहली बार होमगार्ड जवानों को 12 कैज़ुअल लीव (CL) की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें व्यक्तिगत और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में बड़ी राहत मिलेगी।
2. महिला होमगार्डों को मातृत्व अवकाश
- राज्य सरकार ने महिला कर्मियों के स्वास्थ्य और सम्मान को ध्यान में रखते हुए मातृत्व अवकाश की सुविधा बहाल की है।
3. ऊंचाई भत्ता – 9000 फीट से ऊपर तैनाती पर ₹200 प्रतिदिन
- अब पुलिस और SDRF की तर्ज पर 9000 फीट से ऊपर ड्यूटी करने वाले जवानों को ₹200 प्रतिदिन ऊंचाई भत्ता मिलेगा।
4. SDRF प्रशिक्षण प्राप्त जवानों को ₹100 अतिरिक्त भत्ता
- SDRF की ट्रेनिंग पूरी कर चुके होमगार्ड कर्मचारियों को विशेष कौशल प्रोत्साहन के रूप में ₹100 अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा।
5. वर्दी भत्ता फिर शुरू
- लंबे समय से मांग कर रहे जवानों के लिए राहत, वर्दी भत्ता पुनः आरंभ कर दिया गया है।
6. भोजन भत्ता 50% बढ़ा
- जवानों का भोजन भत्ता ₹100 से बढ़ाकर ₹150 कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी उनके दैनिक जीवन में सीधी राहत देगी।
7. प्रशिक्षण भत्ता में बड़ा इजाफ़ा
- प्रशिक्षण के दौरान दिया जाने वाला भत्ता ₹50 से बढ़ाकर ₹140 कर दिया गया है, ताकि प्रशिक्षण अवधि में आर्थिक दबाव कम हो।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये फैसले राज्य सरकार की ओर से होमगार्ड जवानों के प्रति सम्मान, संवेदनशीलता और भरोसे का प्रतीक हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सरकार भविष्य में भी उनके कल्याण और करियर प्रगति को प्राथमिकता देगी।
जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि। धामी बोले, “वे उत्तराखंड का गौरव हैं”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, स्व. जनरल बिपिन रावत की चौथी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
देहरादून के कनक चौक स्थित पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए सीएम ने कहा, “जनरल बिपिन रावत का व्यक्तित्व साहस, राष्ट्रभक्ति और अदम्य नेतृत्व का उत्कृष्ट उदाहरण है। वे उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश की शान हैं।”
इस मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों, सैनिकों और नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर महान सेनाधिकारी को नमन किया।


