क्राइम अपडेट: लक्सर मर्डर केस में जमानत। हरिद्वार में सुपारी किलिंग का खुलासा, दो शिक्षकों पर छेड़छाड़ के आरोप

लक्सर मर्डर केस में जमानत। हरिद्वार में सुपारी किलिंग का खुलासा, दो शिक्षकों पर छेड़छाड़ के आरोप

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के भीतर अपराध और कानून-व्यवस्था से जुड़े तीन बड़े मामले सामने आए, जिनमें हाईकोर्ट का अहम फैसला, रिटायर्ड एयरफोर्स जवान की हत्या का खुलासा और दो शिक्षकों पर छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप शामिल रहे। इन घटनाओं ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है।

लक्सर तिहरे हत्याकांड के दो आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने लक्सर में 2021 में हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी सोहेल और शौकत को जमानत दे दी है। न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ ने यह आदेश आरोपी की जेल में बिताई गई अवधि और केस की वर्तमान प्रगति को देखते हुए दिया।

रक्षा पक्ष ने तर्क दिया कि इसी मामले में कई सह-आरोपी पहले ही जमानत पा चुके हैं और सोहेल की भूमिका भी वैसी ही है। 60 गवाहों में से सिर्फ 10 की गवाही होने को भी कोर्ट ने ध्यान में रखा।

मामला 2021 का है, जब सिंचाई के विवाद में दो पक्षों की भिड़ंत के बाद तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हरिद्वार में रिटायर्ड एयरफोर्स जवान की हत्या। बेटा ही निकला हत्यारा

हरिद्वार। जिले में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी भगवान सिंह की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मामले में मृतक का इकलौता बेटा यशपाल ही साजिशकर्ता निकला। जांच में पता चला कि बेटे ने अपने दोस्तों को 30 लाख रुपए और एक स्कॉर्पियो देने का वादा कर सुपारी दिलाई थी।

29 नवंबर की रात यशपाल अपने पिता को दोस्त की “झूठी शादी” में ले जाने के बहाने नहर पटरी पर लाया, जहां राजन और शेखर नाम के उसके दोस्त पहले से मौजूद थे। कार में बैठते ही राजन ने भगवान सिंह की कनपटी पर दो गोलियां मारी और फरार हो गए।

पुलिस पूछताछ में यशपाल अपने बयान में बार-बार उलझता रहा, जिसके बाद सख्ती से पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। संपत्ति के विवाद और गलत संगत में पड़ने को हत्या की मुख्य वजह बताया गया है। तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

चमोली–सहसपुर: दो शिक्षकों पर छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप, एक बर्खास्त, दूसरे पर जांच तेज

चमोली। दशोली विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज में राजनीति विज्ञान के अतिथि शिक्षक युनूस अंसारी पर छात्र-छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे।

शिकायत मिलते ही विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए शिक्षक का अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया और उनके खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

सहसपुर। एक निजी स्कूल की 9वीं-10वीं की छात्राओं ने अपने शिक्षक पर लंबे समय से छेड़छाड़ और अभद्र हरकतों के आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने बताया कि शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने उल्टा उन्हें ही डराया-धमकाया।

मामले पर राज्य महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है और आरोपी शिक्षक को जांच साफ होने तक निलंबित रखने के निर्देश दिए हैं। महिला आयोग ने स्कूल प्रबंधक और समिति को भी तलब किया है।

राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता, सरकार ने सख्त रुख दिखाया

स्कूलों में छेड़छाड़ के मामलों पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और दोषियों पर सख़्त कार्रवाई होगी।
महिला आयोग ने भी स्कूलों में सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया है।