उत्तरकाशी में फिर भालू का हमला। दो महीने में 13 घटनाएँ, पाही गांव की बुजुर्ग महिला घायल
उत्तरकाशी। उत्तराखंड में वन्यजीवों और इंसानों के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है। गुलदार, बाघ, भालू और हाथियों के हमलों की घटनाएँ दिनोंदिन बढ़ रही हैं।
ताजा मामला उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के पाही गांव से सामने आया है, जहां भालू ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की है। रुक्मणी देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह रोज की तरह गांव के पास स्थित छानी में मवेशियों के लिए पानी और चारा देने जा रही थीं। तभी घात लगाए बैठे भालू ने उन पर अचानक हमला बोल दिया।
दो महीने में 13वां हमला, ग्रामीण दहशत में
उत्तरकाशी जिले में भालू का यह 13वां हमला है। लगातार बढ़ रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय और वन विभाग के प्रति नाराज़गी दोनों बढ़ रहे हैं।
रुक्मणी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भालू को भगाया। महिला के चेहरे और सिर पर गहरे घाव आए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर किया गया है।
ग्रामीणों में बढ़ा डर, जंगल जाने से कतराहट
ग्रामीणों का कहना है कि भालू दिन-दहाड़े हमले कर रहा है। इस वजह से लोग चारा-पत्ती, जलावन लकड़ी और बिछावन लेने भी जंगल नहीं जा पा रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार शिकायत के बावजूद वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
ग्रामीण सुरेश, मनोज राणा समेत कई लोगों ने बताया कि भालू की गतिविधियों की सूचना कई बार दी गई, यहां तक कि वन विभाग कार्यालय का घेराव भी किया गया, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।
वन विभाग की प्रतिक्रिया
वन क्षेत्राधिकारी रूप मोहन नौटियाल ने बताया कि, “पाही गांव में भालू के हमले में बुजुर्ग महिला घायल हुई है। परिजनों को उपचार के लिए 5 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। प्रभावित क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई गई है और लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की गई है।”

