उत्तराखंड में एक दिन में चार बड़े खुलासे। शिक्षा, प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा मोर्चे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
चमोली। दशोली विकासखंड के एक राजकीय इंटर कॉलेज में अतिथि शिक्षक द्वारा 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ और 7वीं के छात्र से कुकृत्य का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने आरोपी से माफीनामा लिखवाया, लेकिन कार्रवाई न होने पर हिंदू संगठनों में गहरा आक्रोश फैल गया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े पदाधिकारियों ने चमोली थाने का घेराव कर 24 घंटे के भीतर आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध व्यास ने जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही है।
देवभूमि जनसेवा केंद्र सील
देहरादून। बांग्लादेशी महिला को फर्जी दस्तावेज जारी करने के मामले के बाद प्रशासन जिले के कॉमन सर्विस सेंटरों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को तहसील परिसर स्थित रमन इंटरप्राइजेज देवभूमि जनसेवा केंद्र पर छापेमारी कर उसे सील किया गया।
यहां बिना हस्ताक्षर वाले आवेदन पत्र, अत्यधिक फीस वसूली और रजिस्टर में गड़बड़ियां मिलीं। डीएम सविन बंसल ने कहा कि जनसेवा केंद्रों में अनियमितता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पिछले दिनों माजरा स्थित एक और सीएससी को निर्वाचन संबंधी दस्तावेज मिलने पर सील किया जा चुका है। प्रशासन ने सभी केंद्रों को पारदर्शिता बरतने की कड़ी चेतावनी दी है।
36 लाख रुपए की स्मैक, तमंचा और नकदी के साथ सुक्खा गिरफ्तार
उधम सिंह नगर। जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। नानकमत्ता पुलिस ने एक तस्कर सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा को 36 लाख रुपए की स्मैक, तमंचा और नकदी के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी पुलिस को देख झाड़ियों में भागने लगा, मगर घेराबंदी में दबोच लिया गया। आरोपी अन्य मामलों में भी वांछित है। वहीं, गदरपुर में एएनटीएफ और दिनेशपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को 40 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने की बात कही है।
AHTU करेगा 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों की गुमशुदगी की जांच
गढ़वाल मंडल। उत्तराखंड में 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों की गुमशुदगी के मामलों की जांच अब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) करेगी। गढ़वाल आईजी राजीव स्वरूप ने एएचटीयू की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश जारी किए।
उन्होंने हर जिले में मानव तस्करी, गुमशुदा बच्चों, लावारिस शवों, संदिग्ध व्यक्तियों का डेटाबेस तैयार करने और भिक्षावृत्ति में शामिल व्यक्तियों की निगरानी बढ़ाने को कहा।
साथ ही, आपदा में अनाथ हुए बच्चों की सूची बनाकर उनकी देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एएचटीयू को गुमशुदा बच्चों की अंतिम लोकेशन, मोबाइल डिटेल और थानों के साथ समन्वय बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।


