बड़ी खबर: शहीद जवान की अंत्येष्टि पर हंगामा। विधायक और दरोगा में तीखी नोकझोंक कैमरे में कैद

शहीद जवान की अंत्येष्टि पर हंगामा। विधायक और दरोगा में तीखी नोकझोंक कैमरे में कैद

लोहाघाट में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब अग्निवीर दीपक सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और पाटी थाना प्रभारी एसओ बिपुल जोशी आपस में भिड़ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और तू-तड़ाक की भाषा स्पष्ट सुनी जा सकती है।

गमगीन माहौल में गरम विवाद

24 नवंबर को पाटी ब्लॉक के खरही गांव निवासी 18 कुमाऊं रेजीमेंट के अग्निवीर दीपक सिंह (20) का सैन्य सम्मान के साथ कुशीला ताल घाट पर अंतिम संस्कार किया जा रहा था। जहां पूरा क्षेत्र गम में डूबा था, वहीं अचानक विधायक और एसओ के बीच तथाकथित ‘नमस्ते’ को लेकर विवाद भड़क गया।

वीडियो में एसओ कह रहे हैं कि, “तेरा कार्य अभी हो जाएगा, तू क्या सोच रहा है… तुझे तमीज होनी चाहिए…”

वहीं विधायक का आरोप है कि एसओ ने उनसे अंगुली उठाकर बात की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

स्थानीय लोग बोले, ‘यह जगह बहस की नहीं थी’

अग्निवीर की अंत्येष्टि जैसे संवेदनशील माहौल में हुई इस बहस ने स्थानीय लोगों को भी हैरान कर दिया। लोगों का कहना है कि जवान के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में ऐसी राजनीति और बहस नहीं होनी चाहिए थी।

एसओ का पक्ष

थाना प्रभारी बिपुल जोशी ने कहा कि, “मैं विधायक जी को चेहरे से नहीं जानता था। श्मशान घाट में माहौल शोकाकुल था, नमस्ते न करने पर बहस नहीं होनी चाहिए थी।”

विधायक का पक्ष

विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि,  “एसओ का रवैया अजीब था। वह उंगली हिलाकर बात कर रहा था। मित्र पुलिस को जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मानपूर्वक बात करनी चाहिए।”

तनाव बढ़ता देख अधिकारियों ने कराया मामला शांत

सेना के अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया। विवाद का 1.05 मिनट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर राजनीति भी गर्माने लगी है।