धामी सरकार का सख्त रुख। नशे के खिलाफ अभियान तेज, डेमोग्राफी बदलने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में नशे को खत्म करने के लिए सरकार ने संकल्प लिया है और राज्य को ड्रग्स-फ्री बनाने की दिशा में अभियान तेज किया गया है।
उन्होंने कहा कि “प्रदेश की डेमोग्राफी बदलने” की कोशिश करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
बुधवार को हल्द्वानी में सहकारिता मेले का उद्घाटन करने के बाद सीएम नाईट स्टे के लिए नैनीताल पहुंचे। यहां उन्होंने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जे. नरेंद्र से शिष्टाचार भेंट भी की। सीएम के आगमन के साथ नैनीताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।
नैनीताल क्लब में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान और मूल अस्तित्व से किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों में बने राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली कनेक्शन और अन्य दस्तावेजों की जांच की जाएगी ताकि गड़बड़ियों का पता चल सके।
नशा मुक्ति अभियान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार “ड्रग्स-फ्री उत्तराखंड” के संकल्प के साथ काम कर रही है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे बच्चों और युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से बचाने में सहयोग करें।
सीएम धामी के साथ आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिमा अग्रवाल, डीएम ललित मोहन रयाल, एसएसपी मंजूनाथ टी.सी., एसडीएम नवाज़िश खालिक सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


