बिग ब्रेकिंग: पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी, चार अधिकारियों को मिली नई तैनाती

पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी, चार अधिकारियों को मिली नई तैनाती

  • हल्द्वानी के तेजतर्रार CO नितिन लोहानी को CBCID भेजा गया

देहरादून। आईजी कार्मिक डॉ. योगेंद्र रावत ने सोमवार को पुलिस उपाधीक्षकों (DSP/CO) के स्थानांतरण की सूची जारी कर दी है। जनहित, प्रशासनिक आवश्यकता और उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती के आदेश दिए गए हैं।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी अधिकारियों को अपनी नई जगह पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

हल्द्वानी सिटी के तेजतर्रार और तेज़ कार्रवाई के लिए पहचाने जाने वाले CO नितिन लोहानी को इस सूची में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। उन्हें हल्द्वानी क्षेत्र से हटाकर CBCID हल्द्वानी में तैनात किया गया है।

स्थानांतरण सूची इस प्रकार है-

1. जूही मनराल

  • वर्तमान तैनाती: हरिद्वार
  • नई तैनाती: अभिसूचना मुख्यालय (इंटेलिजेंस)

2. नितिन लोहानी (CO हल्द्वानी)

  • वर्तमान तैनाती: नैनीताल (हल्द्वानी क्षेत्र)
  • नई तैनाती: CBCID हल्द्वानी

3. रविकान्त सेमवाल

  • वर्तमान तैनाती: सचिवालय/विधानसभा सुरक्षा
  • नई तैनाती: नैनीताल

4. दिपेन्द्र सिंह

  • वर्तमान तैनाती: 40वीं वाहिनी PAC
  • नई तैनाती: हरिद्वार

आदेश के मुख्य बिंदु

  • सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से नई तैनाती पर कार्यभार संभालने को कहा गया है।
  • स्थानांतरण निर्णय प्रशासनिक सुचारूता और जनहित को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं।
  • अधिकारियों के कार्य प्रदर्शन और रिक्त पदों की स्थिति भी आधार रही।