देहरादून एयरपोर्ट पर बड़ी घटना। इंडिगो फ्लाइट से पक्षी टकराया, 186 यात्रियों की जान बची
देहरादून। मुंबई से देहरादून आ रही इंडिगो की एयरबस 320 फ्लाइट लैंडिंग से ठीक पहले बड़े हादसे का शिकार होते–होते बच गई। विमान से अचानक पक्षी टकराने की घटना में प्लेन के अगले हिस्से (नोज़ सेक्शन) को नुकसान पहुंचा है। घटना के समय विमान में 186 यात्री सवार थे।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, बर्ड हिट की घटना लैंडिंग से कुछ ही क्षण पहले हुई, लेकिन पायलट ने स्थिति को संभालते हुए विमान को सुरक्षित उतार लिया। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
लैंडिंग के बाद विमान की तकनीकी टीम ने जांच की और क्षतिग्रस्त हिस्से को देखते हुए विमान को एयरपोर्ट की पार्किंग में खड़ा कर मरम्मत के लिए रोक दिया गया है।
एयरलाइन प्रबंधन के मुताबिक, तय प्रोटोकॉल के तहत सभी जांचें की जा रही हैं। हादसे से जुड़े यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और आगे की उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है।
— मामला गंभीर, अपडेट जारी…


