बिग ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर। फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से 51 शिक्षक भर्ती

शिक्षा विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर। फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से 51 शिक्षक भर्ती

देहरादून में शिक्षा विभाग के भीतर बड़ा घोटाला सामने आया है। फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर 51 शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने का मामला उजागर हुआ है। हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित राज्य मेडिकल बोर्ड की जांच रिपोर्ट में इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है।

रिपोर्ट सामने आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने सभी 51 अपात्र शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। निर्देश है कि तय समय सीमा में जवाब नहीं देने पर बड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्रवाई न्यायालय आयुक्त (दिव्यांगजन) के निर्देश पर शुरू की गई है। माना जा रहा है कि मामले में आगे और भी कई नाम सामने आ सकते हैं और व्यापक स्तर पर जांच का दायरा बढ़ सकता है।

— मामले में अपडेट जारी…