श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी। पांच लोगों की मौत, 17 घायल
उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें गुजरात से आए श्रद्धालुओं से भरी बस 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा नरेंद्रनगर के अंतर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर उस समय हुआ जब बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी।
बस में 29 से ज्यादा यात्री सवार थे। टिहरी के एसपी आयुष अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जिनमें 4 महिलाएं और एक युवक शामिल हैं। वहीं 17 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
खाई की गहराई और इलाके की दुर्गम स्थिति के कारण रेस्क्यू में काफी चुनौतियाँ आ रही हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही SDRF की पाँच टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से राहत-बचाव अभियान शुरू किया गया। कई घायल यात्रियों को खाई से स्ट्रेचर और रोप रेस्क्यू तकनीक की मदद से बाहर निकाला गया।
गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को ऋषिकेश स्थित AIIMS रेफर किया गया है, जबकि चार अन्य घायलों का उपचार श्रीदेव सुमन उप जिला अस्पताल नरेंद्रनगर में चल रहा है। बाकी यात्रियों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने के कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों की त्वरित मदद और प्रशासन की तत्परता से कई लोगों की जान बचाई जा सकी। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सूचना उनके परिजनों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


