राज्यभर की बड़ी खबरें। अपराध, राजनीति, हादसा और प्रशासनिक एक्शन का पूरा बुलेटिन। पढ़ें….
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार का दिन घटनाओं से भरा रहा। कहीं पुलिस ने विदेश से फोन बरामद कर मिसाल पेश की, तो कहीं करोड़ों रुपये के रियल एस्टेट घोटाले ने शहर में हड़कंप मचा दिया।
हल्द्वानी में हिंदूवादी नेता के जमानत पर बाहर आते ही चुनावी एलान ने माहौल गर्मा दिया, वहीं नैनीताल में दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। उधर हरिद्वार में एचआरडीए ने अवैध कॉलोनियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर बुलडोज़र चलाया।
इंग्लैंड से मोबाइल फोन बरामद कर चंपावत पुलिस ने पेश की मिसाल
चंपावत पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल फोन रिकवरी में नई मिसाल कायम करते हुए पाटी क्षेत्र के निवासी कमल सिंह का फोन इंग्लैंड से रिकवर कराया। 15 मई को दर्ज रिपोर्ट के बाद पुलिस ने CEIR पोर्टल के जरिए लोकेशन ट्रेस की, जो इंग्लैंड में एक भारतीय नागरिक के पास सक्रिय मिली।
कानूनी बातचीत के बाद फोन को कुरियर से भारत भेजा गया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने फोन को पीड़ित की पत्नी दीपा बोहरा को सौंपा। इस वर्ष जिले में अब तक 126 फोन रिकवर किए जा चुके हैं।
देहरादून में करोड़ों के बिल्डर घोटाले का पर्दाफाश, शाश्वत गर्ग समेत 10 पर मुकदमा
देहरादून में रियल एस्टेट क्षेत्र को हिला देने वाले घोटाले में बिल्डर शाश्वत गर्ग, उनकी पत्नी, माता-पिता, दो साले सहित बैंक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोप है कि Arcadia Hillux प्रोजेक्ट के नाम पर एक ही फ्लैट कई लोगों को बेचा गया, फर्जी दस्तावेजों से भारी बैंक लोन उठाया गया और निवेशकों को करोड़ों का चूना लगाया गया। गर्ग परिवार 17 अक्टूबर से लापता है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
हल्द्वानी: जमानत के बाद विपिन पांडे का 2027 चुनाव लड़ने का एलान
प्रतिबंधित पशु अवशेष विवाद में गिरफ्तार हिंदूवादी नेता विपिन पांडे को जमानत मिलने के बाद उन्होंने बड़ा राजनीतिक एलान कर दिया। पांडे बोले—“मैं 2027 का विधानसभा चुनाव कालाढूंगी से हर हाल में लड़ूंगा।”
उनके इस बयान से क्षेत्र की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। यह वही मामला है जिसमें 16 नवंबर को उजाला नगर में बवाल और सोशल मीडिया पोस्ट विवाद के बाद कई लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए थे।
नैनीताल में दर्दनाक हादसा: शादी में जा रहे तीन शिक्षकों की मौत
भवाली–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रातीघाट के पास देर रात एक भीषण हादसे में तीन शिक्षकों की मौत और एक घायल हो गया।
अल्मोड़ा के हवालबाग क्षेत्र से हल्द्वानी जा रहे चार शिक्षक तब हादसे का शिकार हुए जब उनकी SUV अनियंत्रित होकर गहरी खाई पार कर शिप्रा नदी में जा गिरी।
SDRF, पुलिस और स्थानीय लोगों ने रात में ही रेस्क्यू कर घायलों को निकाला। मृतकों की पहचान सुरेंद्र भंडारी, पुष्कर भौसौड़ा और संजय बिष्ट के रूप में हुई है। मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हैं।
हरिद्वार में HRDA की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो दिन में 9 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को 6 कॉलोनियों पर बुलडोज़र चलाया। इससे पहले शुक्रवार को 3 कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया था।
उपाध्यक्ष सोनिका के निर्देश पर चल रही कार्रवाई में राजा गार्डन, इक्कड़ गांव, सराय रोड, खंजनपुर, शेरपुर और कांगड़ी क्षेत्र में विकसित हो रही कॉलोनियों को अवैध पाया गया।
नोटिस के बावजूद निर्माण जारी रखने पर सख्ती बरती गई। प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी विकसित करने वालों पर आगे भी कार्रवाई होगी।


