वन दरोगा भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा में 205 अभ्यर्थी सफल, 26–28 नवंबर को अभिलेख सत्यापन
देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा वन विभाग में वन दरोगा के रिक्त पदों के लिए जारी विज्ञापन (संख्या 68/उ०अ०से०च०आ०/2025, दिनांक 31 जनवरी 2025) के तहत लिखित परीक्षा 22 जून 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी।
इसके बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा 20 से 22 नवम्बर 2025 तक एकल चरण में संपन्न हुई।
आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 230 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें 81 महिला और 149 पुरुष शामिल थे। इनमें से 211 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 19 अनुपस्थित रहे। शारीरिक माप-जोख में 205 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए, जिनमें 74 महिला और 131 पुरुष शामिल हैं। वहीं 06 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण पाए गए।
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के अभिलेखों की सन्निरीक्षा (Documents Verification) आयोग कार्यालय में 26, 27 व 28 नवम्बर 2025 को निर्धारित की गई है।
आयोग ने इस परीक्षा के सुचारू संचालन में सहयोग देने के लिए जिला/पुलिस प्रशासन, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग, नगर निगम, निजी स्वास्थ्य संस्थानों एवं अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।


