चैंपियन के बेटे पर मारपीट का आरोप, RTO ने भेजा नोटिस। RC रद्द होने की चेतावनी
देहरादून। विवादों से अक्सर घिरे रहने वाले पूर्व विधायक और बीजेपी नेता प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार मामला उनके बेटे दिव्य प्रताप सिंह चैंपियन से जुड़ा है, जिन पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे आर. यशोवर्धन के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है।
राजपुर रोड पर 15 नवंबर की रात हुई इस घटना में पुलिस ने दिव्य प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मारपीट ओवरटेक की बहस से हुई शुरू
पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब दोनों पक्षों के बीच गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर बहस बढ़ गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसकी देहरादून पुलिस ने पुष्टि की है।
चैंपियन की लग्ज़री कार पर 28 चालान
घटना के बाद मामला तब और गंभीर हुआ जब पता चला कि जिस लैंड क्रूजर (UK07DN0001) में दिव्य प्रताप सिंह मौजूद थे, उस पर पिछले पाँच साल में 28 चालान दर्ज हैं। ये चालान मुख्यतः ओवरस्पीडिंग और पॉल्यूशन से संबंधित हैं और दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में कटे हैं।
देहरादून RTO प्रशासन के अनुसार, चार चालान देहरादून में ही दर्ज हुए हैं। नियमों के अनुसार—
पहले चालान के बाद यदि वाहन दोबारा ओवरस्पीडिंग में पकड़ा जाए तो जुर्माना बढ़ जाता है और चालक का लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित करना अनिवार्य होता है।
RTO ने जारी किया नोटिस—RC रद्द करने की चेतावनी
घटना प्रकाश में आने के बाद देहरादून परिवहन विभाग ने प्रणव सिंह चैंपियन को नोटिस जारी किया है।
नोटिस में—
- वाहन UK07DN0001 के सभी चालानों का विवरण शामिल है
- वाहन चालक कौन था, इसका स्पष्टीकरण मांगा गया है
- सात दिन के भीतर चालक का ओरिजिनल लाइसेंस लेकर RTO में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है
नोटिस में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि तय समय में जवाब नहीं दिया गया तो वाहन की RC ब्लैकलिस्ट कर रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
RTO संदीप सैनी के मुताबिक, लगातार चालानों के बावजूद नियमों की अनदेखी परिवहन कानूनों का सीधा उल्लंघन है। इसलिए विभाग ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।
पीड़ित पक्ष ने फोटो-वीडियो साक्ष्य दिए
आर. यशोवर्धन ने पुलिस को फोटो और वीडियो सबूत भी सौंपे हैं, जिनमें कथित मारपीट की स्थिति दिखाई दे रही है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि गाड़ी से उतरने के बाद दिव्य प्रताप सिंह ने उन्हें धमकाया और शारीरिक हमला किया।


