दून अस्पताल में उत्पीड़न का नया मामला। वार्ड आया ने सुपरवाइजर पर लगाए गंभीर आरोप
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल एक बार फिर विवादों में है। कुछ दिन पहले जहाँ एक नर्सिंग स्टाफ ने एक टेक्नीशियन पर बदतमीजी का आरोप लगाकर एमएस से शिकायत की थी, वहीं अब एक और मामला सामने आया है। अस्पताल में तैनात एक महिला वार्ड आया ने अपने सुपरवाइजर पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, पीआरओ कक्ष में तैनात उक्त महिला कर्मचारी की ड्यूटी 19 नवंबर को वार्ड 7-8 में लगा दी गई थी। महिला का कहना है कि स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह वहां भारी पेटियाँ नहीं उठा पाई। इस पर सुपरवाइजर ने उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी दी, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गई।
महिला कर्मचारी ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत अस्पताल के एमएस से की है और उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह मामला महिला आयोग और सीएम हेल्पलाइन तक ले जाएगी।


