बड़ी खबर: जनरल स्टाफ सड़क निर्माण BRO को देने की मांग। मुख्यमंत्री का फूंका पुतला, दिया अल्टीमेटम

जनरल स्टाफ सड़क निर्माण BRO को देने की मांग। मुख्यमंत्री का फूंका पुतला, दिया अल्टीमेटम

रिपोर्ट- गिरीश चंदोला

चमोली। ग्वालदम से तपोवन तक प्रस्तावित जनरल स्टाफ सड़क को लेकर देवाल विकासखण्ड में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर ग्वालदम–देवाल–वाण–तपोवन मार्ग के ग्वालदम से वाण तक के हिस्से का निर्माण व रखरखाव लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को सौंपने का अनुरोध किया था। अब मुख्यमंत्री के इसी अनुरोध ने क्षेत्र में विरोध की लहर पैदा कर दी है।

स्थानीय लोगों का विरोध, बाजार में रैली और पुतला दहन

देवाल क्षेत्र के स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने लोनिवि पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क निर्माण का कार्य सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को देने की मांग उठाई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बाजार क्षेत्र में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि देवाल–वाण सड़क पिछले 50 वर्षों से लोनिवि के अधीन है, लेकिन इसकी स्थिति आज भी बदहाल बनी हुई है। सड़क जगह-जगह गड्ढों से भरी है, जिससे आवाजाही हमेशा संकटग्रस्त रहती है।

ऐसे में जब जनरल स्टाफ सड़क का निर्माण बीआरओ को सौंपे जाने की बात सामने आई थी, तो लोगों में बेहतर, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण सड़क की उम्मीद जगी थी।

सामरिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्ग

स्थानीय लोगों ने कहा कि ग्वालदम से तपोवन तक बन रही यह जनरल स्टाफ सड़क गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। यह सामरिक दृष्टि से भी बेहद अहम माना जाता है। साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग के लिहाज से भी इसकी उपयोगिता अत्यधिक है।

ऐसे में निर्माण और भविष्य के रखरखाव का जिम्मा लोनिवि को सौंपना लोगों को रास नहीं आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बीआरओ कठिन पर्वतीय क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के लिए जाना जाता है, इसलिए इस परियोजना की जिम्मेदारी भी उसी को दी जानी चाहिए।

सर्वदलीय उग्र आंदोलन की चेतावनी

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार जल्द ही इस विषय पर उचित समाधान नहीं निकालती और सड़क निर्माण का जिम्मा पुनः बीआरओ को नहीं सौंपती, तो क्षेत्र में सर्वदलीय उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।