बड़ी खबर: हल्द्वानी में तनाव के बाद हालात काबू में, कुत्ते द्वारा जंगल से लाया गया था अवशेष। उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई शुरू

हल्द्वानी में तनाव के बाद हालात काबू में, कुत्ते द्वारा जंगल से लाया गया था अवशेष। उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई शुरू

हल्द्वानी। उजाला नगर क्षेत्र में रविवार देर शाम सड़क किनारे संदिग्ध मांस जैसा टुकड़ा मिलने के बाद शहर में अचानक तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही इलाके में अफवाहें तेजी से फैलीं और बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे। कुछ संगठनों के पहुंचने से स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

भीड़ बेकाबू, पथराव व तोड़फोड़

गुस्साई भीड़ ने बरेली रोड पर जमकर पथराव किया और कई वाहनों में तोड़फोड़ की। एक डीलक्स रेस्टोरेंट पर हमला कर उग्र भीड़ ने अंदर भारी नुकसान पहुंचाया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने रेस्टोरेंट को बंद कराया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया।

हंगामे में अराजक तत्वों ने एक कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कई उपद्रवी मौके से फरार हो गए, जबकि कुछ को पुलिस ने हिरासत में लिया।

ऑटो चालक पर हमला

विवाद के बीच प्रदर्शनकारियों ने एक ऑटो चालक पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया सच

एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि बरामद अवशेष को जांच के लिए भेज दिया गया है। CCTV फुटेज में साफ दिखा कि एक कुत्ता जंगल की ओर से यह मांस का हिस्सा खींचकर लाया था। स्थानीय जांच में भी यह बात सामने आई कि जंगल क्षेत्र में किसी पशु के ब्याने के बाद यह हिस्सा बाहर आया था।

तथ्यों से अवगत कराने पर संबंधित संगठनों ने शांति का आश्वासन दिया। पुलिस ने एहतियातन अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और सैंपल लैब भेज दिया है।

उपद्रवियों पर कार्रवाई—पुलिस सख्त

तथ्यों के सामने आने के बाद भी शहर के कुछ हिस्सों में असामाजिक तत्वों ने भीड़ जुटाकर उपद्रव, पथराव और तोड़फोड़ की। पुलिस अब इन उपद्रवियों की पहचान कर रही है। कठोरतम धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, पुलिस ने साफ कहा।

भारी पुलिस बल की तैनाती

तनाव को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है—

  • 04 क्षेत्राधिकारी (CO)
  • सभी थानाध्यक्ष
  • पर्याप्त पुलिस बल व PAC

PHQ और रेंज से भी अतिरिक्त बल मंगाया गया है। आवश्यकता अनुसार पैरामिलिट्री फोर्स की भी मांग की गई है। मेयर गजराज बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया गया।

पुलिस का संदेश: उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे

पुलिस ने चेतावनी दी है कि—

  • शहर में कहीं भी उपद्रवी दिखा, तो तुरंत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
  • अभिसूचना तंत्र अलर्ट है और हर उपद्रवी की वीडियोग्राफी कर कार्रवाई की जा रही है।
  • सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम सक्रिय है; भड़काऊ पोस्ट/कमेंट पर भी मुकदमा दर्ज होगा।

आमजन से अपील

जनपद पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने, अफवाहों से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध सूचना की पुष्टि के बिना उसे न फैलाने की अपील की है।
हल्द्वानी में फिलहाल स्थिति पूर्णत: सामान्य है और पुलिस चौकन्नी है।