बड़ा हादसा: सऊदी अरब में भीषण बस दुर्घटना। तेलंगाना के कई परिवारों पर टूटा दुख का पहाड़

सऊदी अरब में भीषण बस दुर्घटना। तेलंगाना के कई परिवारों पर टूटा दुख का पहाड़

हैदराबाद। सऊदी अरब में मदीना के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में उमराह यात्रियों से भरी एक बस के डीज़ल टैंकर से टकराने के बाद आग लग गई, जिसमें 40 से अधिक भारतीय यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बस में सवार अधिकतर यात्री तेलंगाना से थे और सभी मक्का से मदीना जा रहे थे। हादसा सऊदी समयानुसार रात करीब 11 बजे हुआ।

तेलंगाना सरकार सक्रिय, दूतावास से संपर्क

हादसे की खबर आने के तुरंत बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गहरा दुख व्यक्त किया और राज्य सरकार को रियाद स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में रहने का निर्देश दिया।

सरकारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में अधिकारियों को सतर्क कर दिया है और दूतावास के अधिकारियों के साथ मिलकर सभी आवश्यक जानकारी जुटाने और सहायता सुनिश्चित करने को कहा है।

तेलंगाना के मुख्य सचिव रामकृष्ण राव ने बताया कि बस में हैदराबाद के कई निवासी भी सवार थे। उन्होंने दिल्ली स्थित रेजिडेंट कमिश्नर गौरव उप्पल को तुरंत सभी तथ्य एकत्र कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
स्थिति पर लगातार नजर रखने के लिए तेलंगाना सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

ओवैसी ने केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पुष्टि की कि मक्का से मदीना जा रही बस में 42 हज यात्री सवार थे, जिसमें टक्कर के बाद आग लग गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारतीय दूतावास के मिशन डेप्युटी चीफ अबू माथेन जॉर्ज से फोन पर बात की है और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि दूतावास इस मामले की विस्तृत जानकारी जुटा रहा है।

ओवैसी ने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से यात्रियों की जानकारी लेकर उसे रियाद दूतावास व विदेश सचिव के साथ साझा किया है।

उन्होंने केंद्र सरकार विशेषकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अनुरोध किया है कि—

  • मृतकों के शव जल्द से जल्द भारत लाए जाएं
  • घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए
  • पीड़ित परिवारों को मदद और सहयोग सुनिश्चित किया जाए

स्थिति पर लगातार नजर

भारतीय दूतावास, राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इस हादसे से जुड़ी हर जानकारी एकत्र कर रहे हैं। कई भारतीयों के हताहत होने की आशंका के चलते राहत और पहचान संबंधी प्रक्रिया तेज की जा रही है।
फिलहाल, घायलों और मृतकों की आधिकारिक संख्या का इंतजार है।

यह हादसा उन परिवारों के लिए बड़ा सदमा है, जिनके सदस्य उमराह यात्रा पर सऊदी अरब गए थे।