उत्तराखंड में नायब तहसीलदारों के तबादले। देखें लिस्ट….
देहरादून। राजस्व परिषद, उत्तराखण्ड ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तैनात छः नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। यह सभी तबादले संबंधित अधिकारियों के निजी अनुरोध पर स्वास्थ्य व पारिवारिक कारणों को देखते हुए किए गए हैं।
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और चूँकि ये स्थानांतरण अनुरोध के आधार पर किए गए हैं, इसलिए स्थानांतरण भत्ता देय नहीं होगा।
जारी आदेश के अनुसार तबादले इस प्रकार हैं—
- श्री सुरेश प्रसाद सेमवाल — उत्तरकाशी से देहरादून
- श्रीमती प्राची बहुगुणा — बागेश्वर से टिहरी
- श्री वतन गुप्ता — पौड़ी से चमोली
- श्री मोहित सिंह देउपा — पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा
- श्री दमन शेखर राणा — पिथौरागढ़ से रुद्रप्रयाग
- सुश्री करिश्मा जोशी — पौड़ी से अल्मोड़ा
यह आदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष आनन्द बर्द्धन के अनुमोदन के उपरांत जारी किया गया है, जिस पर आयुक्त एवं सचिव सुश्री रंजना राजगुरू के हस्ताक्षर हैं। आदेश की प्रतिलिपि सभी संबंधित आयुक्तों, जिलाधिकारियों, मुख्य कोषाधिकारियों एवं परिषद की वेबसाइट पर प्रकाशन हेतु भेजी गई है।


