बड़ी खबर: देहरादून में चलती कार में आग का हड़कंप, डंपर हादसे में युवती गंभीर। दो बड़ी घटनाओं से शहर में अफरातफरी

देहरादून में चलती कार में आग का हड़कंप, डंपर हादसे में युवती गंभीर। दो बड़ी घटनाओं से शहर में अफरातफरी

देहरादून। शहर में गुरुवार रात दो अलग-अलग हादसों ने हड़कंप मचा दिया। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के माजरा चमन विहार के पास एक चलती स्विफ्ट डिज़ायर कार अचानक आग का गोला बन गई।

घटना पेट्रोल पंप के बिल्कुल नजदीक हुई, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बन गई। चालक रजत, जो कार को टैक्सी के रूप में चलाता है, समय रहते वाहन से बाहर कूद गया और उसकी जान बच गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण तारों में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। किसी प्रकार की जनहानि या धमाका नहीं हुआ।

इसी रात शहर के राजपुर थाना क्षेत्र में दिलाराम चौक पर तेज रफ्तार डंपर चालक ने स्कूटी सवार युवती को जोरदार टक्कर मारी और उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया।

गंभीर रूप से घायल युवती को दून अस्पताल से जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया है। युवती के पिता की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दोनों घटनाओं के बाद शहर में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।