सरकारी नौकरी के नाम पर फिर ठगी, बेरोजगार युवक से 5.50 लाख रुपये ऐंठे, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर पकड़ा गया
देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस की चेतावनी के बावजूद लोग ठगों के झांसे में फंस रहे हैं और अपनी गाढ़ी कमाई गवां रहे हैं।
हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है, जिसमें बेरोजगार युवक से करीब 5.50 लाख रुपये की ठगी कर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया गया।
पीड़ित शिवम कुमार निवासी सहेदवपुर शहवाजपुर, हरिद्वार द्वारा न्यायालय में दी गई तहरीर के आधार पर एसीजेएसडी प्रथम न्यायालय, हरिद्वार के आदेश पर पथरी थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात ऋषभ तिवारी निवासी हरिलोक कॉलोनी, ज्वालापुर से हुई। ऋषभ ने उसे अपने साथी देवेश (भरतपुर, राजस्थान) से मिलवाया और दावा किया कि वह सरकारी नौकरी लगवाता है।
आरोप है कि दोनों ने अपने साथियों पुनीत कुमार और राजीव कुमार (अटेरना, सरधना, मेरठ, यूपी) के साथ मिलकर अलग-अलग तिथियों में 4,25,000 रुपये वसूले और बाद में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर एवं आईडी कार्ड देकर 1,25,000 रुपये नकद भी ले लिए।
जब शिवम बताए गए विभाग में ज्वाइनिंग के लिए पहुंचा, तो उसे पता चला कि सभी दस्तावेज फर्जी हैं। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाना पथरी और एसएसपी हरिद्वार को शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आदेश के पश्चात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लक्सर क्षेत्र में इससे पहले भी ठगी के मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में तहसील में फर्जी दस्तावेजों के जरिए भूमि सौदे में स्टांप विक्रेता से 2 लाख रुपये की ठगी का मामला उजागर हुआ था।
लगातार शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। उस मामले में रकम सिंह, प्रमोद, मनोज और कथित सुमित कुमार के खिलाफ कार्रवाई हुई थी।
अब नौकरी के नाम पर ठगी का यह नया मामला सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।

