दुःखद: विकासनगर में भीषण सड़क हादसा। 22 वर्षीय छात्र की मौत, दो गंभीर

विकासनगर में भीषण सड़क हादसा। 22 वर्षीय छात्र की मौत, दो गंभीर

विकासनगर। तेज रफ्तार ने फिर एक युवक की जान ले ली। विकासनगर के बड़ा रामपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में बिहार निवासी 22 वर्षीय छात्र सत्यम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में मौजूद विनीत और सौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले सहसपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया।

तीनों छात्र सहसपुर थाना क्षेत्र स्थित JBIT कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। हादसे ने कॉलेज और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।