बिग ब्रेकिंग: भांजे के अंतिम संस्कार में पहुंचे मामा की गला रेतकर हत्या, आरोपी चाचा फरार

भांजे के अंतिम संस्कार में पहुंचे मामा की गला रेतकर हत्या, आरोपी चाचा फरार

रिपोर्ट- सलमान मलिक

रुड़की। शहर में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। आग में झुलसकर मारे गए युवक के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे मामा की ही, मृतक के चाचा ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद माहौल शोक और दहशत में बदल गया।

बुधवार देर रात पश्चिमी अंबर तालाब स्थित बीड़ी-सिगरेट के गोदाम में आग लगने से कुणाल नामक युवक की मौत हो गई थी। गुरुवार को मृतक का अंतिम संस्कार चल रहा था। इसी दौरान सहारनपुर से आए मामा सोनू चौहान और मृतक के चाचा नमन पुंडीर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नमन पुंडीर ने चाकू निकालकर सोनू का गला बीच सड़क पर रेत डाला। गंभीर हालत में सोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी चाचा नमन पुंडीर फरार बताया जा रहा है।

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। शोकसभा के बीच हुए इस घटनाक्रम से लोग दहशत में हैं।