बड़ी खबर: जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार, जिला अस्पताल में भर्ती

जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार, जिला अस्पताल में भर्ती

बागेश्वर। दुगनाकुरी तहसील क्षेत्र में जंगली मशरूम का सेवन एक परिवार पर भारी पड़ गया। ग्राम रंगदेव के औलिया तोक में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

देर रात पड़ोसियों की सूचना पर 108 आपात सेवा की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, परिवार के युवक सुंदर राम मवेशियों को चराने खेतों की ओर गया था। वहीं उसे जंगली मशरूम दिखाई दिए, जिन्हें वह घर ले आया। स्थानीय पहचान के अभाव में परिजनों ने मशरूम की सब्जी बनाकर खा ली। कुछ देर बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी।

परिवार ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी, जिन्होंने तुरंत 108 को सूचना देकर बीमारों को जिला अस्पताल भिजवाया।

बीमारों की पहचान

जिला अस्पताल में भर्ती लोगों की पहचान इस प्रकार है—
• हेमा देवी (40) पत्नी चंदन राम
• दिनेश राम (50) पुत्र भुवन राम
• अंजू देवी (28) पत्नी सुंदर राम
• आशु (11) पुत्र दिनेश राम
• खुशी (3) पुत्री सुंदर राम
• गोपाल (5) पुत्र सुंदर राम

अस्पताल में सभी घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि समय पर अस्पताल पहुंचाने से उनकी हालत नियंत्रित हो गई है और सभी खतरे से बाहर हैं।

पहाड़ी इलाकों में खतरा

पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली खाद्य पदार्थों के सेवन की परंपरा पुरानी है, लेकिन अनजाने में विषैले मशरूम खा लेने से हर साल ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों से अपील कर रहा है कि पहचान के बिना ऐसे फलों, पौधों और मशरूम का सेवन न करें।

अस्पताल प्रशासन ने सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई है, लेकिन एहतियातन निगरानी जारी है।