बेरोजगार युवा हो जाएं तैयार, इन जिलों में 08 नवंबर को लगेगा वृहद रोजगार मेला। ऐसे करें पंजीकरण
Uttarakhand Job Fair Latest Update 2025: उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के शुभ अवसर पर युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न जिलों में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में 8 नवम्बर 2025 (शनिवार) को जनपद चंपावत और जनपद अल्मोड़ा में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
चंपावत में राजकीय महाविद्यालय टनकपुर परिसर में मेला
चंपावत के जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि इस एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन राजकीय महाविद्यालय, टनकपुर परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियाँ और संस्थान युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए भाग लेंगी।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन से स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार दोनों के नए अवसर मिलेंगे।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को सोशल मीडिया, पंचायत बैठकों, पोस्टर और स्थानीय प्रसारण माध्यमों के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अधिक से अधिक पात्र युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें।
साथ ही, सभी अधिकारियों को समयबद्ध तैयारी और समन्वय के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मेला सफल, उपयोगी और प्रेरणादायी सिद्ध हो।
अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में आयोजन
वहीं, अल्मोड़ा में 8 नवम्बर को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती सप्ताह (3 से 9 नवम्बर) के तहत यह मेला कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में सिडकुल, हरिद्वार, देहरादून और अन्य राज्यों की लगभग 40 से अधिक औद्योगिक संस्थाएँ और स्थानीय नियोजक भाग लेंगे।
इनमें प्रमुख रूप से एचडीएफसी फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक, अशोक लीलैंड, टाटा मोटर्स, लावा, यशस्वी फ्लीक्स हॉस्पिटल, मीराकी बैंचर्स, जीनियस ग्रुप, जी4एस सिक्योरिटी, युवा शक्ति फाउंडेशन, एमआरएफ गुजरात जैसे संस्थान शामिल हैं।
इस मेले में हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, जीएनएम, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर आदि विभिन्न शैक्षिक योग्यता वाले युवाओं के लिए सैकड़ों रोजगार और ट्रेनिंग अवसर उपलब्ध रहेंगे।
अभ्यर्थियों की आयु सीमा सामान्यतः 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है (कंपनी अनुसार परिवर्तन संभव)। इच्छुक अभ्यर्थी नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण कर सकते हैं और मेले के दिन अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, फोटो एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क नंबर: 05962-298040, 9720196087, 7505524768, 9458606680

