हरिद्वार में अपराधियों के बढ़े हौसले। डॉक्टर से मांगी साढ़े तीन लाख की रंगदारी, जान से मारने की धमकी
रिपोर्ट- अमित भट्ट
हरिद्वार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे डॉक्टरों जैसे सम्मानित वर्ग को भी निशाना बनाने लगे हैं। प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. जितेंद्र चंदेला के पुत्र डॉ. भावेश चंदेला को एक अज्ञात नंबर से रंगदारी की कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को कुआं खेड़ा, लक्सर निवासी आजाद गुर्जर बताया।
कॉल करने वाले ने कहा, “मुझे आश्रम बनवाना है, इसके लिए तुम्हें साढ़े तीन लाख रुपये देने होंगे।”
जब डॉक्टर ने यह गैरकानूनी मांग ठुकराई, तो आरोपी ने खुलेआम गोली मारने की धमकी दे डाली। इस घटना से पूरे चिकित्सक समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी की लोकेशन ट्रेस
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान और लोकेशन ट्रेस कर ली गई है। पुलिस की कई टीमें उसे गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय हैं।
शांत शहर में बढ़ते अपराध पर सवाल
यह घटना हरिद्वार जैसे शांत और धार्मिक शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अब सवाल यह है कि जब डॉक्टरों और समाज के सम्मानित वर्ग को भी धमकियां मिलने लगी हैं, तो आम नागरिक कितना सुरक्षित है?
यह मामला केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि हर नागरिक की सुरक्षा से जुड़ा है और प्रशासन के लिए यह बड़ा चेतावनी संकेत है कि अपराधी किस हद तक बेखौफ हो चुके हैं।

