वीडियो: देर रात टहलने निकली नवविवाहिता से छेड़छाड़, तीन युवक गिरफ्तार

देर रात टहलने निकली नवविवाहिता से छेड़छाड़, तीन युवक गिरफ्तार

नैनीताल। लालकुआं में गुरुवार देर रात एक नवविवाहिता से छेड़छाड़ करने पर तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों की मौके पर मौजूद लोगों और पीड़िता के परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी। बाद में पहुंची 112 पुलिस टीम ने तीनों को हिरासत में ले लिया और उनका वाहन सीज कर दिया।

देखें वीडियो:-

घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। वार्ड नंबर 2 निवासी नवविवाहिता अपनी सहेली के साथ मुख्य बाजार की ओर टहलने निकली थी। इसी दौरान स्कार्पियो (संख्या अज्ञात) में सवार तीन युवकों ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर युवती ने अपने परिजनों को बुलाया।

नवविवाहिता ने दिखाया साहस

एक हाथ में प्लास्टर होने के बावजूद नवविवाहिता ने हिम्मत नहीं हारी और अकेले ही आरोपियों का डटकर मुकाबला किया। उसकी बहादुरी देखकर आसपास के लोग भी जुट गए।

थोड़ी ही देर में पहुंचे परिजनों ने युवकों की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

पुलिस का बयान

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि तीनों युवकों को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “छेड़छाड़ और अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार युवकों की पहचान इस प्रकार हुई है:-

  • अनिल कुमार आर्या, निवासी राजीव नगर प्रथम, बिंदुखत्ता
  • चंदन आर्या
  • विनोद आर्या, निवासी कार रोड, शिव मंदिर के पास

तीनों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने रात्रिकालीन पुलिस गश्त बढ़ाने और महिला सुरक्षा के लिए सख्त निगरानी की मांग की है।