बिग ब्रेकिंग: देहरादून में आज तीन बड़ी शोभायात्राएं, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया विशेष डायवर्जन प्लान

देहरादून में आज तीन बड़ी शोभायात्राएं, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया विशेष डायवर्जन प्लान

देहरादून। राजधानी देहरादून में 31 अक्तूबर को तीन बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। इनमें प्रकाश पर्व शोभायात्रा, रन फॉर यूनिटी और श्री 1008 श्री मज्जिन्नद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव शोभायात्रा शामिल हैं।

इन आयोजनों को देखते हुए देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई मार्गों पर विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था लागू की है।

प्रकाश पर्व शोभायात्रा

यह शोभायात्रा दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक निकाली जाएगी।
रूट: गुरुद्वारा पटेल नगर → सहारनपुर चौक → लक्खी बाग पुलिस चौकी → दर्शनी गेट → धामावाला → पलटन बाजार → दर्शन लाल चौक → बुद्धा चौक → सुभाष रोड → गुरुद्वारा श्री नानक निवास (सुभाष रोड)।

शोभायात्रा के दौरान सड़क के दाहिने हिस्से से सामान्य ट्रैफिक संचालित किया जाएगा। भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटेल नगर मंडी, लाल पुल, बल्लीवाला चौक और सहारनपुर चौक से आंशिक डायवर्जन लागू रहेगा।

शोभायात्रा के दौरान घंटाघर, दर्शन लाल चौक, बुद्धा चौक और एमकेपी चौक पर वाहनों को रोक-रोक कर छोड़ा जाएगा।

रन फॉर यूनिटी

सुबह के समय आयोजित होने वाली यह दौड़ घंटाघर से बिंदाल कट – जीटीसी हेलीपैड – सीएसडी तिराहा – एनक्सी तिराहा – शौर्य स्थल (चीडबाग) तक जाएगी।
इस दौरान घंटाघर, दर्शन लाल चौक, राजभवन, दिलाराम चौक, कालीदास तिराहा और सर्किट हाउस तिराहा के पास ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी रूट सामान्य कर दिए जाएंगे।

श्री 1008 श्री मज्जिन्नद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव शोभायात्रा

यह शोभायात्रा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निकाली जाएगी।
रूट: पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला → आढ़त बाजार → सहारनपुर चौक → झंडा बाजार → कोतवाली → पलटन बाजार → सरनीमल बाजार → धामावाला → सर्राफा बाजार → पीपलमंडी → राजा रोड → प्रिंस चौक → पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला।

इस शोभायात्रा के दौरान सड़क का आधा हिस्सा जुलूस के लिए और आधा सामान्य यातायात के लिए खुला रहेगा। जरूरत पड़ने पर प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, हरिद्वार रोड और त्यागी रोड से रूट बदल दिए जाएंगे।

पार्किंग व्यवस्था

  • रेंजर्स ग्राउंड
  • एमडीडीए पार्किंग (घंटाघर)

ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि 31 अक्तूबर को शहर में अनावश्यक यात्रा से बचें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और पुलिस के निर्देशों का पालन करें ताकि सभी कार्यक्रम शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सकें।