बजट खर्च में सुस्ती पर सचिव सख्त, ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश
अल्मोड़ा। लोक निर्माण विभाग के सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने अधिकारियों की बजट खर्च की सुस्त चाल पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने अल्मोड़ा-दन्या-पनार नेशनल हाईवे (NH-309B) पर सड़क सुधार कार्य में देरी को गंभीर माना और एनएच रानीखेत खंड के अधिशासी अभियंता को संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
विकास भवन सभागार में हुई समीक्षा बैठक में सचिव डॉ. पांडेय ने कहा कि विकास कार्यों में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग निर्धारित समय सीमा में बजट खर्च कर कार्यों की गति में तेजी लाएं।
कई विभागों पर गिरी गाज
समीक्षा के दौरान पाया गया कि पीडब्ल्यूडी, उरेडा, सिंचाई, स्वास्थ्य और उद्योग विभाग ने वित्तीय वर्ष के सात महीने बीत जाने के बाद भी अनुमोदित और अवमुक्त धनराशि का समुचित उपयोग नहीं किया है।
इस पर सचिव ने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि सुस्ती दिखाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अधूरी सड़कों पर असंतोष
सचिव ने अल्मोड़ा और रानीखेत डिवीजन की अधूरी सड़कों पर भी असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में आ रही तकनीकी या अन्य अड़चनें तुरंत दूर की जाएं ताकि परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकें।
जल जीवन मिशन पर भी समीक्षा
जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान भी सचिव ने कई स्थानों पर आ रही खामियों को गंभीरता से लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि हर घर तक समय पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
डॉ. पंकज पांडेय ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विकास परियोजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी।
