आयुर्वेद विवि में प्रशासकीय और वित्तीय अनियमितता, वित्त विभाग ने तलब की रिपोर्ट
देहरादून। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में प्रशासकीय और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर वित्त विभाग ने सख्त कदम उठाया है। वित्त विभाग ने सचिव आयुष को पत्र जारी कर विवि से एक सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में विवि को 125 करोड़ रुपये जारी किए गए थे, लेकिन यह शर्त थी कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और नियम विरुद्ध दिए गए वित्तीय लाभ वसूले जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, धनराशि मिलने के बाद भी विवि ने शासन को आवश्यक कार्रवाई रिपोर्ट नहीं भेजी। अपर सचिव वित्त डॉ. अहमद इकबाल ने पत्र में स्पष्ट किया है कि विवि को यह रिपोर्ट भेजनी अनिवार्य है, जिसमें शामिल होना चाहिए:
- नियम विरुद्ध वित्तीय लाभ पाने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई।
- गलत वेतन निर्धारण और अन्य लाभों की वसूली की स्थिति।
वित्त विभाग ने चेताया है कि यदि विवि समय पर रिपोर्ट नहीं देती, तो विभाग कड़े प्रशासनिक और वित्तीय कदम उठाने के लिए बाध्य होगा।

