उत्तराखंड क्राइम अपडेट्स: एक ही दिन में चार बड़ी घटनाएं। रुद्रपुर, ऋषिकेश और देहरादून में सनसनी

उत्तराखंड क्राइम अपडेट्स: एक ही दिन में चार बड़ी घटनाएं। रुद्रपुर, ऋषिकेश और देहरादून में सनसनी

  • सामिया लेक सिटी में आरोपी ने दोपहिया वाहनों में लगाई आग

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के सामिया लेक सिटी में शनिवार रात दोपहिया वाहनों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की घटना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग लगाने वाला युवक इसी सोसाइटी में रहता है, जिस पर कुछ दिन पहले महिला से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ था।

आरोपी युवक पहले दिल्ली में हत्या के मामले में जेल जा चुका है। शुक्रवार देर रात उसने सोसाइटी गेट के पास खड़े वाहनों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया, लेकिन तीन वाहनों को नुकसान हुआ।

लोगों का कहना है कि आरोपी का व्यवहार हिंसक है और वह पहले भी महिला से जबरदस्ती करने और पति को तमंचा दिखाकर धमकाने जैसी घटनाएं कर चुका है।

पूर्व सोसाइटी अध्यक्ष कुन्दन सिंह राठौर के अनुसार, इस संबंध में लोगों ने एसएसपी से मुलाकात की है, जिन्होंने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।

शराब के ठेके पर दोस्त ने ही दोस्त की कर दी हत्या

ऋषिकेश। मुनिकीरेती के ढालवाला क्षेत्र में शराब के ठेके के पास दो दोस्तों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अजेंद्र कंडारी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी अक्षय ठाकुर फरार है।

पुलिस के अनुसार, दोनों ने शराब पीने के बाद विवाद किया, जिसके बाद अक्षय ने ठेली से चाकू उठाकर अजेंद्र की छाती पर कई वार किए। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां एम्स में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

घटना से आक्रोशित लोगों ने शराब के ठेके के बाहर प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने ठेके को तत्काल बंद करने की मांग की और कहा कि इस क्षेत्र में पहले भी कई आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

बिल्ली के बच्चों को लेकर परिवार में विवाद, पाँच पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बिल्ली के बच्चों को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया।

आरोप है कि एक भाई ने बिल्ली के बच्चों को अशुभ मानते हुए स्कूटर की डिग्गी में बंद कर कहीं दूर छोड़ दिया, जिससे दूसरे भाई का परिवार नाराज हो गया।

पीड़िता (भतीजी) ने शिकायत में कहा कि जब उसने विरोध किया, तो चाचा-चाची और उनके तीन बेटों ने उसे घर में घुसकर मारने की धमकी दी।

पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में पाँच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।

सोशल मीडिया रील देखकर की चेन स्नेचिंग, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। पटेल नगर पुलिस ने सोशल मीडिया से प्रेरित एक चेन स्नेचिंग मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को बल्लूपुर चौक के पास से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय शिवम ने अपने ऊपर चढ़े कर्ज को चुकाने के लिए चेन स्नेचिंग की योजना सोशल मीडिया रील देखकर बनाई थी।

19 अक्टूबर को आरोपी ने नयागांव से प्रेमनगर की ओर जा रही महिला की सोने की चेन झपट ली और पहचान छिपाने के लिए मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट हटा दी व हेलमेट नहीं उतारा। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि आरोपी के घर से छीनी गई चेन बरामद कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

संपूर्ण घटनाओं ने उत्तराखंड पुलिस की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए हैं। लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों पर जनता सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।