खास खबर: अनफिट और ओवरलोड वाहन बने आमजन के लिए खतरा, परिवहन विभाग की चेकिंग बनी औपचारिकता

अनफिट और ओवरलोड वाहन बने आमजन के लिए खतरा, परिवहन विभाग की चेकिंग बनी औपचारिकता

रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
उधमसिंह नगर। किच्छा विधानसभा क्षेत्र की सड़कों पर अनफिट और ओवरलोड वाहनों का कहर लगातार जारी है। पिछले दो वर्षों में हाईवे और आंतरिक मार्गों पर हुए दर्जनों सड़क हादसों ने न सिर्फ दर्जनों परिवारों की खुशियाँ छीन ली हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत भी उजागर कर दी है।

इन हादसों में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, जबकि परिवहन विभाग अब भी छुटपुट कार्रवाई कर कंधा झाड़ता दिखाई दे रहा है।

भूसी, उपखनिज और लकड़ी से लदे वाहनों की बेलगाम रफ्तार

क्षेत्र में भूसी, उपखनिज और लकड़ी से लदे ट्रक-ट्रैक्टर रात-दिन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इन वाहनों की हालत बेहद खराब है, कई तो अनफिट घोषित हैं, फिर भी बेरोक-टोक चल रहे हैं। न तो ओवरलोडिंग पर कोई रोक है, न ही सुरक्षा मानकों का पालन।

परिवहन विभाग की चेकिंग अक्सर सिर्फ औपचारिकता तक सीमित रह जाती है। बीते एक वर्ष में ऐसे हादसों में कई निर्दोष लोगों की जानें जा चुकी हैं, मगर विभाग कड़े कदम उठाने में नाकाम रहा है।

हाइवे पर दौड़ रहे ई-रिक्शा और ओवरलोड ऑटो

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के लिए निर्धारित स्टैंड होने के बावजूद, ये चालक नियमों को ताक पर रखकर शहर के अंदर और बाहर मनमाने ढंग से सवारी भरते दिखते हैं।

कई ऑटो चालक डग्गामारी कर खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई नाममात्र की ही नजर आती है।

पुलभट्टा थाना और आरटीओ चौकी के बीच बेखौफ सवारी वाहन

किच्छा से बहेड़ी (उत्तर प्रदेश) के बीच चलने वाले सैकड़ों ऑटो और मैजिक वाहन प्रतिदिन यात्रियों की जान जोखिम में डालते हैं। हैरानी की बात यह है कि यह मार्ग पुलभट्टा थाना और आरटीओ चौकी से होकर गुजरता है, लेकिन इन वाहनों पर कोई ठोस कार्यवाही अब तक नहीं हो पाई है। स्थानीय लोग कहते हैं कि यह स्थिति प्रशासन और परिवहन विभाग के लिए खुली चुनौती बन चुकी है।

स्थानीयों की मांग — सख्त कार्रवाई जरूरी

क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब तक अनफिट और ओवरलोड वाहनों पर कठोर कार्यवाही नहीं की जाएगी, तब तक सड़क हादसे रुकने वाले नहीं हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि विभाग स्थायी चेकिंग अभियान चलाए और नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना और वाहन जब्ती जैसी सख्त कार्रवाई करे।